देवास के दो युवकों पर केस
देवास, अग्निपथ। इन दिनों शहर में धोखाधड़ी करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें दो युवकों ने बाहर बाहर के व्यक्ति को लालच देकर अपना शिकार बनाया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी राजेंद्र सिंह पिता हरि सिंह जादौन निवासी छापरी जिला देवास और शिव राजपूत निवासी देवास ने इंदौर के मालवीय नगर निवासी मनोज पिता रामदास नगरकर (45) से ट्रेडिंग कर डबल मुनाफा देने का कहकर 66 लाख 70 हजार रूपए लिए थे। घटना देवास शहर के विकास नगर चौराहा पर 27 जनवरी 2021 की बताई जा रही है। पैसे ना लौटाने और अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलते ही फरियादी मनोज नगरकर औद्योगिक थाना देवास पर शिकायत दर्ज कराने के लिए एक आवेदन दिया।
जिस पर औद्योगिक थाना पुलिस ने आरोपियों पर धोखाधड़ी की धारा 420 चिटफंड अधिनियम की धारा 1982 के साथ अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले में विवेचना की जा रही है मामले की विवेचना औद्योगिक थाने में पदस्थ उप निरीक्षक जितेंद्र यादव द्वारा की जा रही है।