देवास, अग्निपथ। जि़ले की सतवास तहसील के ग्राम भैसुन के जंगल में बकरियां चराने गई तीन बालिकाओं की कुएं में डूबने से हुई मौत हो गयी। बालिकाओं की उम्र 9 से 13 साल की थी।
पुलिस के अनुसार कांटाफोड़ थाना क्षेत्र के ग्राम भैसुन निवासी बालिका इशिका पिता नरेन्द्र उम्र 9 साल ,संध्या पिता रामविलास उम्र 13 साल ,साधना पिता कचरू उम्र 10 साल निवासी ग्राम भैसुन शुक्रवार को बकरी चराने जंगल मे गयी थीं। दोपहर बाद तीनों बालिकाएं प्यास लगने पर जंगल में ही बगैर मुंडेर के एक कुएं पर पानी पीने गई।
इस दौरान फिसलने से इनकी कुएं में डूबने से मृत्यु हो गई। घटना का पता चलते ही बालिकाओं के परिजन की रो -रो कर हालत खराब हो गई। पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। कांटाफोड़ चिकित्सालय में डॉक्टर नहीं होने के कारण इन बालिकाओं को पीएम के लिए सतवास चिकित्सालय भेजा गय। पुलिस द्वारा सतवास पहुंचकर पीएम करवा कर शव परिजनों को सौंपा दिए गए।