छुट्टी के दिन ऑफिस खोलकर जारी किया परीक्षा स्थगित करने का आदेश

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय को सोमवार को आयोजित होने वाली परीक्षाओं को ऐन वक्त पर निरस्त करना पड़ा है। परीक्षा कैलेंडर बनाते वक्त ईद के अवकाश का ध्यान नहीं रखने की वजह से यह स्थिति बनी है। सोमवार को आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए अब दोबारा से सूचना जारी की जाएगी। खास बात यह है कि रविवार को अवकाश के बावजूद विवि प्रशासनिक कार्यालय खोलकर परीक्षा स्थिगित करने का आदेश जारी किया गया।

रविवार दोपहर में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी परीक्षा केंद्रो को सूचना भेजी गई कि सोमवार को आयोजित होने वाली परीक्षाएं अपरिहार्य कारणों की वजह से स्थगित कर दी गई है। सोमवार को जो परीक्षाएं होना थी, उनके आयोजन की तारीख दोबारा से तय कर परीक्षा केंद्रो और परिक्षार्थियों को पृथक से बताई जाएगी।

3 मई को ईद का अवकाश है, विवि का परीक्षा कैलेंडर तय करते समय इस बात का ध्यान ही नहीं रखा गया कि बोहरा समुदाय मुस्लिम समुदाय से एक दिन पहले ईद मनाता है। सोमवार 2 मई को बोहरा समुदाय की ईद है।

रविवार सुबह विवि प्रशासन को यह मुद्दा संज्ञान में आया और ताबड़तोड़ सोमवार को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया गया। सोमवार को सुबह 7 से 10 बजे के बीच बीएससी फाईनल और दोपहर 11 से 2 बजे के बीच बीए फाइलन के विद्यार्थियों की परीक्षाएं आयोजित की गई थी। सभी परीक्षा केंद्रो को भी परीक्षाएं स्थगित होने की सूचना भेजी गई है।

Next Post

10 साल के लिए ठेके पर देंगे चकोर पार्क

Sun May 1 , 2022
नगर निगम ने निकाला टेंडर, दो बार पहले भी विफल हुए प्रयास उज्जैन, अग्निपथ। मक्सीरोड़ पंवासा में स्थित चकोर पार्क को नगर निगम ने 10 साल के लिए निजी हाथों में सौंपने की तैयारी की है। निजी फर्म यहां की देखरेख करने के साथ ही पार्क में आने वाले नागरिकों […]
Chakor park ujjain