देवास, अग्निपथ। शहर में आए दिन आपराधिक घटनाओं के मामले सामने आ रहे है। प्रतिदिन शहर के अलग अलग थानों पर धमकाने, मारपीट करने की शिकायत प्राप्त होती है। जिस पर पुलिस प्रकरण दर्ज कर रही है।
शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत एमजी कॉलोनी नूतन स्कूल के पीछे गोली चलने की घटना सामने आई है। जिसपर उम्र 21 वर्षीय फरियादी अनिकेत पिता धर्मेंद्र सांगते ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई हैं। जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
दरअसल फरियादी अनिकेत से प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार को दोपहर 3 बजे आरोपी गोल्डी आजाद और गोल्डी के पिता रंजीत आजाद ने उस पर निशाना लगाकर गोली चलाई है। उनका करीब डेढ़ साल से एक मकान को लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन है। जब अनिकेत घर के बाहर खड़ा था तब गोल्डी ने आकर उस पर गोली चला दी पर वह गोली लगने से बच गया। जिसके बाद वह गली में अंदर भाग गया।
उसके बाद गोल्डी के पिता ने आकर एक और बार गोली चलाई। अनिकेत ने कोतवाली थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आरोपीयो पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।