फोन लगाने के दो घंटे बाद भी नही पहुंची 108 एम्बुलेंस स्वयं के खर्चे से मरीज को पहुंचाया अस्पताल

देवास, अग्निपथ। प्रदेश में इन दिनों एम्बुलेंस के समय पर नही पहुंचने के अभाव में एक बाद एक मौत की घटना से स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े होने लगे है। शासन द्वारा कई जनहितैषी योजनाएं चलाई जा रही है, किंतु समय पर इन योजनाओं का लाभ लोगों को नही मिल पा रहा है।ऐसा ही एक मामला शहर के इंदिरानगर बीराखेड़ी का सामने आया है। जहां फोन लगाने के दो घंटे बाद भी समय पर एम्बूलेंस नही पहुंची।

इंदिरानगर निवासी मोहनलाल परमार ने बताया कि मेरी पत्नी द्रोपती परमार का शनिवार को एक दम पेट दर्द करके उल्टी होने लगी। मैंने दोपहर 2 बजे 108 पर एम्बुलेंस के लिए फोन लगाया, लेकिन 4 बजे तक एम्बुलेंस समय पर नही पहुंची। फिर मैंने भाजपा अनुसूचित जाति जूनियर मण्डल अध्यक्ष प्रेम बालोदिया को सहायता के लिए फोन लगाया और कहा कि मेरी पत्नी की तबीयत काफी बिगड़ रही है अब तक एम्बुलेंस भी नही आई। आप मेरी सहायता करे। तभी श्री बालोदिया स्वयं के खर्चे से अपने साथी अमजद अली के साथ मेरे घर वाहन लेकर आए और जिला अस्पताल ले जाकर पत्नी का ईलाज प्रारंभ करवाया।

यदि मैं एम्बुलेंस का रास्ता देखता तो मेरी पत्नी की तबीयत ओर ज्यादा बिगड़ जाती और उनकी जान जाने का भी खतरा था। मोहनलाल परमार ने जिला कलेक्टर से अपील की है कि शासन द्वारा चलाई जा रही 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था सुचारू कराते हुए जिले में मरीजों को समय पर एम्बुलेंस पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करे।

Next Post

खाद्यान्न वितरण योजना के वाहन में ले जा रहे थे दारू, शराब दुकान सील की

Sun May 1 , 2022
आबकारी विभाग ने की कम्पोजिट विदेशी शराब दुकान पारा पर की कार्रवाई पारा, अग्निपथ। राजगढ़ रोड़ स्थित कम्पोजिट विदेशी शराब दुकान से प्रधानमंत्री खाद्यान्न वितरत करने वाले वाहन में ठेके शराब भर का लेजाने का वीडियो शनिवार शाम को वायरल हुआ था जिसके चलते देर शाम को जिला प्रशासन ने […]
Jahbua sharab dukan sealed 01 05 22