दो समुदायों के पर्वों को देख निकाला लेग मार्च
उज्जैन, अग्निपथ। खरगोन में हुए दंगों के बाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट बनी हुई है। मंगलवार को मुस्लिम समुदाय ईद मनायेगा, वहीं हिन्दू समाज अक्षय तृतीया के साथ पशुराम जयंती का जुलूस निकालेगा। जिसके चलते संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है।
शहर में दोनों समुदायों के पर्वो को लेकर पुलिस 2 दिनों से लगातार अपनी मुस्तैदी बनाये हुए है। धार्मिक नगरी की शांति में खलल ना पड़े, इसको लेकर शरारती तत्वों की निगरानी की जा रही है। संवेदनशील क्षेत्रों में रविवार से ड्रोन उड़ाये जा रहे है। पांच ड्रोन की मदद से पुलिस पूरी तरह से नजर बनाये हुए हैं।
पुराने शहर में कई जगह पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। सोमवार शाम 6 बजे पुलिस कंट्रोलरुम से लेग मार्च निकाला गया। जो देवासरोड से इंदौररोड, हरिफाटक ब्रिज, बेगमबाग, महाकाल क्षेत्र से होता हुआ खाराकुआं, छत्रीचौक, ढाबारोड, निकास चौराहा, आगररोड होता हुआ मक्सीरोड पंवासा क्षेत्र तक पहुंचा।
एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। कानून का उल्लघंन करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। शहर में सभी धर्मो के पर्व शांति से मनाये जाएं, इसके प्रयास लगातार किये जा रहे है।