‘बच्चन साहब व्यस्त हैं उनके आते ही चेक साइन हो जाएगा‘

गरीब महिला से केबीसी के नाम पर 87 हजार की ठगी

देवास, अग्निपथ। साइबर क्राइम के जरिये लोगों से ठगी करने के लिए अपराधी नित नए रास्ते निकाल रहे हैं। ऐसी ही एक वारदात में टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में इनाम जीतने के नाम पर शहर की एक महिला के साथ हो गई। महिला से आरोपियों ने 87 हजार रुपए ठग लिए।

कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि शहर में रहने वाली एक गरीब महिला को लाखों रुपए की चपत लगाई गई और आज तक साइबर क्राइम करने वाले कोई भी व्यक्ति को पुलिस पकड़ नहीं पाई। नयापुरा भवानी सागर स्थित राज भवन में किराए से रहने वाली अनामिका कालीधर पिता सत्यनारायण को करीब एक माह पहले एक नये नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया। उसने बताया कि अनामिका को केबीसी का 25 लाख रुपये का इनाम खुला है, जिसे लेने के लिए आपको एक बड़ी राशि जमा करना होगी।

जब अनामिका ने राशि जमा की तो उसे फिर मैसेज आया कि अब आप मेरे खाते में 7 हजार रुपये और जमा कर दीजिए। अनामिका उनके झांसे में आ गई और 7 हजार रुपये और जमा कर दिए। इस तरह 17 हजार रुपये जमा होते ही फिर उसी नंबर से मैसेज आया कि आप आप 9 हजार रुपये और जमा कर दीजिए। इस तरफ फोन करने वाला अनामिका को लगातार झांसा देता रहा और पैसे जमा कराता रहा। साथ ही यह भी कहता रहा कि अभी बच्चन साहब व्यस्त हैं उनके आते ही आपका चेक साइन हो जाएगा। आपको 25 लाख रुपए की राशि मिल जाएगी।

धीरे-धीरे गरीब अनामिका से लगभग 87 हजार रुपये जमा करा लिए और इतनी राशि होने के बाद उसने उसका फोन नंबर ब्लॉक कर दिया। अब न सामने वाले का उसका फोन आ रहा है नहीं फोन लग रहा है। आखिर 25 लाख के नाम के झांसे में आकर 87 हजार रुपये गवा चुकी अनामिका ने इसकी लिखित शिकायत नाहर दरवाजा थाने दर्ज कराई है। हालांकि पुलिस ठगी करने वाले को अभी तक ट्रेस नही कर पाई है।

10 हजार के स्टॉम्प पर अनुबंध

ठगी करने वाले व्यक्ति ने सिर्फ व्हाट्सएप कॉल करके ही अनामिका को झांसे में नहीं लिया, बल्कि उसने पहले अनामिका का फोन व्हाट्सएप कराया फिर उस फोटो के साथ 10 हजार रुपये के फर्जी स्टाम्प पर लिखापड़ी कि जिस पर हाईकोर्ट दिल्ली वह भारत सरकार के नाम का उल्लेख किया गया। जिससे यह देख कर कोई भी व्यक्ति संतुष्ट हो जाए और राशि डाल सके कुछ इसी तरह जालसाज व्यक्ति दे अनामिका को भी फर्जी दस्तावेज बनाकर ठगी का शिकार बना लिया।

कांग्रेस ने लोगों से मांग की है कि वह इस तरह के फर्जी काल से सावधान रहें। अपना पासवर्ड किसी को नहीं बताएं अगर फोन आता है तो संबंधित बैंक में जाकर इंक्वायरी कर ले या उनके इंक्वारी नंबर पर फोन करके बात कर ले।

Next Post

भाई की हत्या का फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में

Mon May 2 , 2022
बच्चों के झगड़े में बड़े भाई ने छोटे को घोंप दिया था चाकू बडऩगर, अग्निपथ। ग्राम रसूलाबाद में बीते दिनों खेल-खेल में हुए बच्चों के झगड़े में भाई की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की सूचना देने पर पुलिस ने इनाम घोषित किया […]