शादी की दावत खाने के बाद 250 से ज्यादा बीमार

Dewas food poisioning checkup 02 05 22

फूड पॉइजनिंग पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर जाकर किया इलाज

देवास, अग्निपथ। जिले के बरोठा क्षेत्र के ग्राम गुराडिय़ा भील में एक शादी समारोह में भोजन के बाद लोगो में अचानक फूड पॉइजनिंग की शिकायत होने लगी। 250 से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए हैं।

बताया जा रहा है कि खाने के बाद कुछ लोगो को पेट दर्द, उल्टी-दस्त बुखार व गैस बनने की शिकायत होने लगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम.पी.शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को सूचना प्राप्त होने पर तत्काल डॉ धर्मेन्द्र चौधरी, बीएमओ बरोठा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम में पहुचकर ग्रामीण जनों का उपचार किया। टीम द्वारा जांच कर उपचार किया गया। लोगो को ओआरएस एवं आवश्यक दवाईया दी गयी।

उपचार के दौरान लगभग 40 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। व्यक्तियों को समय पर उपचार मिलने से स्थिति नियंत्रण में है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर सावधानी की दृष्टि से सोमवार को 230 घरों का भ्रमण कर 1 हजार 05 जनसंख्या का सर्वे किया। फूड पॉइजनिंग के पश्चात 262 रोगियों का उपचार किया गया। अभी कोई भी व्यक्ति गंभीर नहीं है। सभी को स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी दी गयी।

Next Post

‘बच्चन साहब व्यस्त हैं उनके आते ही चेक साइन हो जाएगा‘

Mon May 2 , 2022
गरीब महिला से केबीसी के नाम पर 87 हजार की ठगी देवास, अग्निपथ। साइबर क्राइम के जरिये लोगों से ठगी करने के लिए अपराधी नित नए रास्ते निकाल रहे हैं। ऐसी ही एक वारदात में टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में इनाम जीतने के नाम पर शहर की […]