डीजल भरवाने के बाद रुपए मांगे तो पेट्रोल पंप संचालक से की मारपीट

देवास, अग्निपथ। सोनकच्छ के समीप ग्राम कुमारियाराव में एक पेट्रोल पंप संचालक से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपी ने डीजल भरवाया और बंद अकाउंट का चेक दे दिया। जब पेट्रोल पंप संचालक ने उससे रुपए मांगे तो गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार मुसाखेड़ी इंदौर निवासी शिवरतन बल्दवा ग्राम कुमारियाराव में मंगलम पेट्रोल पंप के नाम से इंडियन ऑइल का पेट्रोल पंप संचालित करते हैं। फरियादी बल्दवा ने बताया कि मैंने दो माह पूर्व ग्राम मनासा के भंवरसिंह को डीजल दिया था। डीजल लेते समय उसने चेक दिया। बैंक में जब चेक लगाने के लिए गए तो पता चला कि जो चेक दिया है, उसका अकाउंट बंद हो चुका है।

इस पर जब मैंने भंवरसिंह से पैसे मांगे तो वह बहाने बनाने लगा। दिनांक 24 अप्रैल की दोपहर करीब 12 बजे पेट्रोल पंप पर भंवरसिंह आया और रुपए मांगने पर गाली-गलौच करने लगा। इसके साथ ही उसने मारपीट भी की। बीच बचाव में पत्नी मीना बल्दवा आई तो उसके साथ भी गाली-गलौच की। मारपीट से फरियादी को हाथ-पैर में चोट पहुंंची। इसके बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया।

फरियादी बल्दवा ने पुलिस को बताया कि मैं उस दिन बहुत डर गया था, जिस कारण बाद में रिपोर्ट लिखाने के लिए आया हूं। फरियादी ने पुलिस को पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग भी दी है। मामले में पुलिस ने ग्राम मनासा सोनकच्छ निवासी भंवरसिंह के खिलाफ धारा 323, 294 व 506 में प्रकरण दर्ज किया है।

Next Post

ए बी रोड के प्रमुख चौराहे पर दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग

Thu May 5 , 2022
आधी चेन युवक के कॉलर में अटकी, आधी बदमाश लेकर फरार देवास, अग्निपथ। एबी रोड पर स्थित प्रमुख रामनगर चौराहा पर गुरुवार दिनदहाड़े एक युवक के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात हो गई। दो पहिया वाहन से आए बदमाश ने झपट्टा मारा और चेन खींचने में आधी चेन उसके हाथ […]