ए बी रोड के प्रमुख चौराहे पर दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग

आधी चेन युवक के कॉलर में अटकी, आधी बदमाश लेकर फरार

देवास, अग्निपथ। एबी रोड पर स्थित प्रमुख रामनगर चौराहा पर गुरुवार दिनदहाड़े एक युवक के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात हो गई। दो पहिया वाहन से आए बदमाश ने झपट्टा मारा और चेन खींचने में आधी चेन उसके हाथ लगी और आधी चेन मालिक के पास रह गई।

पुलिस के अनुसार स्वराज परमार माताजी के साथ सामान खरीदी के लिए रामनगर चौराहा क्षेत्र में एक मिठाई की दुकान पर आए थे। सामान खरीदने के बाद जब वो वापस जाने की तैयारी में थे, तभी मुंह ढंके हुए एक बदमाश दो पहिया वाहन में सवार होकर आया और स्वराज के गले में झपट्टा मारा, जिससे चेन टूट गई।

आधी चेन स्वराज के कॉलर में अटक गई, जबकि आधी बदमाश के हाथ लग गई। स्वराज ने बताया आरोपी का पूरा चेहरा ढंका था, उसने नीले रंग की टी शर्ट पहन रखी थी। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी एमएस परमार व सिविल लाइन थाने की पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू की थी। मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाश के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।

Next Post

पुलिस और कंजर गिरोह के बीच मुठभेड़, 8 राउंड फायर

Thu May 5 , 2022
एक कंजर के पैर में गोली लगी, टीआई शर्मा बाल-बाल बचे नागदा, अग्निपथ। गांव टूटियाखेड़ी में बीती रात पुलिस और कंजर गिरोह के तीन सदस्यों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनो तरफ से लगभग आठ राउंड फायर हुए। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायर किया, जिसमें राजस्थान के लाखाखेड़ी के एक […]
police marpeet