समय सीमा बीत जाने के बाद गांव में नही पहुंचा जांच दल, तो ग्रामीण शपथ पत्र के साथ पहुंचे अधिकारियों के पास

मामला पीएम आवास योजना में ग्राम प्रधान के द्वारा पात्रता में लाने के लिए की गई राशि की वसूली का

सुसनेर, अग्निपथ। अपने घर का सपना देख रहे ग्राम पंचायत पालडा के ग्रामीण से आवास योजना में हुई ग्राम प्रधान के द्ववारा की गई राशी वसूली से नाराज ग्रामीण अब शपथ पत्र के साथ अधिकारियों से शिकायत के लिए पहुंचे। ग्राम के 13 लोगों ने शपथ पत्र देकर बताया कि ग्राम पंचायत प्रधान कैलाश बामनिया के द्ववारा ग्राम के 100 से अधिक लोगों से आवास योजना में पात्रता की श्रेणी में लाने के नाम पर 10 से 30 हजार रूपयें की राशी वसूल की। मामलें में अधिकारियों के रवैये के चलते ग्रामीण नाराज हैं तथा संबधित के विरूध कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दरअसल ग्राम पंचायत पालडा के के अंतर्गत आने वालें पालडा,अरनिया का खेंडा सहित अन्य ग्रामों के ग्रामीणों के द्ववारा दिए आवेदन एवं शपथ पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत प्रधान कैलाश बामनिया के द्ववारा आवास योजना के नाम पर 10 से 30 हजार रूपयें लिए नही देने पर डराया धमकाया गया। आवेदन में ग्राम पंचायत प्रधान को पद से हटाने ग्रामीणों की राशी दिलावानें दोषियों के विरूध आपराधिक प्रकरण दर्ज करवानें की मांग की गई हैं।

इन लोगों ने दिए शपथ पत्र
ग्राम पंचायत पालडा के ग्रामीणों ने शिकायती आवेदन के साथ 13 लोगों ने शपथ पत्र भी पेश किए हैं शपथ पत्र देने वालों में प्रहलाद पिता गोकूल सिंह, बालु पिता कालुराम मेघवाल, शिवराम पिता कनीराम,बनेसिंह पिता बद्रीलाल,जोरावर सिंह रामलाल, नटवर सिंह पिता रामचन्द्र, पूरसिंह पिता ब्रदीलाल, लालसिंह पिता बापूलाल,दाणु सिंह पिता रतनसिंह, विक्रम सिंह पिता भगवान सिंह, मेहरबान सिंह पिता गोकूल सिंह,श्याम सिंह पिता करण सिंह, भगवान सिंह नाथूलाल ने शपथ पत्र पेश कर ग्राम पंचायत प्रधान कैलाश बामनिया के द्ववारा आवास योजना में पात्रता की श्रेणी में लाने के नाम पर राशी लेने की बात कही हैं।

अधिकारियों की मंशा पर उठ रहे सवाल
मामले के सामने आने के बाद दिनांक 30 अप्रेल 2020 को जनपद पंचायत सीईओं पराग पंथी के द्ववारा तीन सदस्यी जांच दल गठित कर 7 दिवस में ग्रामीणों से बयान दर्ज कर जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था। किन्तु जांच दल गठित करने के 7 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक टीम का कोई भी सदस्य ग्राम में जांच के लिए नही पहुंचा। जांच दल में जॉच दल प्रभारी मन्नुसिंह हटीला प्रभारी सहायक यंत्री जनपद पंचायत सुसनेर, सहायक जांच दल मुकेश पाठक पीसीओं जनपद पंचायत सुसनेर, एवं जाच दल सहायक के रूप में राजीव सौलकी उपयंत्री जनपद पंचायत सुसनेर को नियुक्त किया गया था। ग्राम के पूरसिंह,जोरावर सिंह, मांगीलाल,नारायण सिंह, लाल सिंह आदि ने बताया कि जांच दल अभी तक कोई जांच करने नही पहुंचा जिसके चलते हम ग्रामीणों को शिकायत करने के लिए अधिकारियों के पास आना पडा।

जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओं की शिकायत
ग्राम पंचायत पालडा के ग्रामीण् जन शपथ पत्र के साथ पहले जिला कलेक्टर अवधेश् कुमार शर्मा,जिला पंचायत सीईओं दत्तु सिंह राणदा के पास पहुंचे तथा मामलें की जांच करवाने की मांग की। अधिकारियों ने ग्रामीणों को मामलें में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं। किन्तु जिस तरह से मामलें को दबाने में स्थानीय अधिकारी लगे हुवें हैं उससे इस मामलें में कार्रवाई हो इसकी संभावनाऐं कम नजर आ रही हैं।
ग्राम पंचायत पालडा के ग्राम प्रधान कैलाश बामनिया के द्ववारा आवास योजना में पात्रता की श्रेणी में लाने के नाम पर ग्रामीणों से राशी लिए जाने की शिकायत प्राप्त हुई हैं। इस मामलें में मेरे द्ववारा जांच दल का गठन कर दिया हैं। मामलें में जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

तराना रोड रेलवे स्टेशन से अतिक्रमण हटाया

Fri May 6 , 2022
कायथा, अग्निपथ। गुरुवार को समीपस्थ तराना रोड रेलवे स्टेशन सुमरा खेडा से आरपीएफ इंजीनियर की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक के आसपास अतिक्रमण हटाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रेलवे के अधिकारियों द्वारा आरपीएफ इंजीनियर की टीम को साथ लेकर तराना रोड (सुमरखेड़ा) रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां […]