तराना रोड रेलवे स्टेशन से अतिक्रमण हटाया

कायथा, अग्निपथ। गुरुवार को समीपस्थ तराना रोड रेलवे स्टेशन सुमरा खेडा से आरपीएफ इंजीनियर की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक के आसपास अतिक्रमण हटाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रेलवे के अधिकारियों द्वारा आरपीएफ इंजीनियर की टीम को साथ लेकर तराना रोड (सुमरखेड़ा) रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां पर स्थानीय निवासियों द्वारा कच्चे झोपड़े आदि का निर्माण कर लिया गया था जिसके बाद संबंधित रेलवे अधिकारियों द्वारा आपसे समझाइस के बाद सौहार्द पूर्ण तरीके से जो झोपडो को हटाया गया एवं रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा भी रेलवे अधिकारियों की समझा इसके बाद अपने निर्माण स्वयं ही हटाने में जुट गए थे इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि आगे भी इसी तरह से जिन लोगों ने रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है उनको पहले समझाइश देकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा जाएगा और नहीं मानने पर सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाया जाएगा।

Next Post

रथ पर सवार होकर श्री गरुड़ गोपाल जी ने किया नगर भ्रमण

Fri May 6 , 2022
महिदपुर, अग्निपथ। शुक्रवार को जांगड़ा पोरवाल समाज महिदपुर द्वारा नवनिर्मित मंदिर एवं धर्मशाला में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हर्षोल्लास के साथ शुभारंभ हुआ । वेदाचार्य डॉ. पतांजली पांडे के आचार्यत्व में विधि विधान से पूजन कार्य प्रारम्भ किए गए। प्रथम दिवस बैण्ड बाजे, घोड़ा बग्गी धर्म ध्वजा व […]