अपराध की प्रमुख खबरे

पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते पाँच बदमाशों को पकड़ा, हथियार बरामद

उज्जैन, अग्निपथ। रात में पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी के बाद गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से हथियार और मिर्ची पावडर मिला है।
चिमनगंज थाना पुलिस को देर रात कानीपुरा मार्ग पर बनी मल्टी में बदमाशों के छुपे होने की खबर मिली थी। टीआई जितेन्द्र भास्कर, एएसआई लक्ष्मीकांत गौतम, देवीलाल मालीवाड़ टीम के साथ बदमाशों की धरपकड़ के लिये पहुंचे। पुलिस की गाड़ी आती देख मल्टी से बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दी और पीछा कर बदमाशों को दबोच लिया। बदमाशों के पास से लोहे के सरिये, बड़ा चाकू, गुप्ती और मिर्ची पाउडर मिला। बदमाशों ने अपना नाम मनीष उर्फ एटीएम बापूनगर, पुनित उर्फ बच्चा ढांचाभवन, मोहम्मद शाहीद उर्फ भांजा मित्रनगर, भरत उर्फ भोला और राहुल उर्फ टेंशन निवासी बाबा ढाबे के पास होना बताया। पूछताछ में पता चला कि उनकी योजना कानीपुरा मार्ग पर बने पेट्रोल प प पर डकैती डालने की थी। पुलिस ने पांचों के खिलाफ धारा 399, 402, 25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया। शनिवार दोपहर पांचों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

बदमाशों का अपराधिक रिकार्ड
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि योजना बनाते पकड़ाये बदमाश के खिलाफ पूर्व में अपराधिक प्रकरण दर्ज है, जिसमें मनीष अब तक 15 अपराध कर चुका है। उस पर दो बार रासुका की कार्रवाई की जा चुकी है। राहुल पर 14, मोहम्मद शाहीद पर 14, पुनित पर 6 और भरत के खिलाफ 4 प्रकरण दर्ज है। पूर्व में भी बदमाश योजना बनाते हुए पकड़े जा चुके है।

खंदार मोहल्ला में युवक को मारे चाकू

उज्जैन, अग्निपथ। गली से निकलने के विवाद में शनिवार शाम पड़ोसी ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। खंदार मोहल्ला में रहने वाले फिरोज पिता लियाकत खान और पड़ोसी अयुब पिता मुनीर के बीच गली से निकलने की बात पर को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। शाम को भी दोनों के बीच विवाद हुआ तो अयुब ने चाकू से हमला कर दिया। फिरोज को तीन से चार चाकू लगे है। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। चाकूबाजी में युवक के घायल होने की सूचना पर महाकाल थाना पुलिस बयान दर्ज करने अस्पताल पहुंची थी। हमला करने वाला मौके से भाग निकला है। जिसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

सिंधी कालोनी में किराना दुकान पर चोरों का धावा

ताला तोड़कर हजारों की नगदी और किराना सामान चुराया

उज्जैन, अग्निपथ। चोरों ने शुक्रवार-शनिवार रात सिंधी कालोनी में किराना दुकान पर धावा बोला और ताले तोड़कर बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। सुबह वारदात का पता चलने पर नीलगंगा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई है।

संतराम सिंधी कालोनी में रहने वाला गौरव पिता अशोक लालवानी (40) सिंधी कालोनी चौराहा पर किराना दुकान संचालित करते है। शनिवार सुबह दुकान के समीप संतोष डेयरी संचालित करने वाले रवि आहूजा ने दुकान का ताला टूटा देखा तो गौरव को कॉल किया। उसने दुकान आकर देखा तो ताले टूटे थे और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की सूचना नीलगंगा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस जांच के लिये पहुंची और मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। गौरव के अनुसार चोरों ने गले में रखे चिल्लर सहित करीब 25 हजार रुपये नगद, 8 हजार कीमत का टेलकम पाउडर, 7 हजार की चाकलेट, ड्रायफूट के पैकेट, देशी घी के पैकेट, कास्मेटिक प्रोडेक्ट, सहित करीब 70 हजार रुपये का माल चोरी किया है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। आशंका जताई गई है कि बदमाश वाहन में सवार होकर आये थे।

इधर घर में हुई वारदात
नीलगंगा थाना क्षेत्र के एकतानगर में रहने वाले नंदकिशोर पिता मांगीलाल कहार के घर तड़के 5 बजे दरवाजा खुला देख अज्ञात बदमाश घुस गया और टेबल पर रखा मोबाइल और 20 हजार रुपये चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। विदित हो कि नीलगंगा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोर गश्त लगा रहे है, लेकिन पुलिस सुराग नहीं तलाश पा रही है। गुरुवार-शुक्रवार रात अमरदीप नगर में चोरी हुई थी। उससे 2 दिन पहले बदमाश सांईनाथ कालोनी में वारदात कर गये थे।

घर के सामने खड़े रहने की बात पर 3 युवकों को मारे चाकू

उज्जैन, अग्निपथ। शराब के नशे में घर के बाहर गाली-गलौच करने से युवक को मना किया तो उसने अपने भाई पिता और रिश्तेदार के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया। बीच बचाव में आये युवक के दोस्तों को भी चाकू घोंप दिये।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के पटेल नगर स्थित पिंगलेश्वर महादेव मंदिर के सामने रहने वाले राहुल पिता मोहनलाल घर के बाहर खड़ा था। उसी दौरान वहां नशे में अभिषेक उसका भाई अमन, पिता गज्जू और रिश्तेदार पप्पू आपस में गाली गलौच कर रहे थे। राहुल ने घर के बाहर गाली देने से मना किया तो चारों ने चाकू से उस पर हमला कर दिया। शोर सुनकर राहुल का भाई विक्की और दोस्त कालू बीच बचाव के लिये पहुंचे तो हमलावरों ने उन्हे भी चाकू घोंप दिये। चाकूबाजी के बाद चारों मौके से भाग निकले। परिजनों ने तीनों को उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। राहुल और कालू को पेट और कमर में गहरे घाव लगे है। चाकूबाजी की सूचना मिलते ही चिमनगंज पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों के बयान दर्ज कर मामले में प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज कर पटेलनगर में रहने वाले हमलावरों की तलाश शुरु की। देर रात पुलिस अभिषेक को हिरासत में लिया गया है। तीन की तलाश जारी है।

मोबाइल चोरी कर भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़ा, जमकर की धुनाई

उज्जैन, अग्निपथ। जिला अस्पताल से महिला के मोबाइल चुराने वाले युवक को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद उसकी धुनाई भी कर दी। युवक खुद को बेकसूर बताता रहा। कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया।
शहर के कई इलाकों में आए दिन मोबाइल चोरी और चेन स्नेचिंग की घटना सामने आ रही है। शनिवार को सिविल अस्पताल में युवक ने मरीज के परिजन का चार्जिंग पर लगा मोबाइल उठा कर भागने लगा। महिला ने बदमाश को मोबाइल लेकर भागते देख लोगों को पकड़ने के लिए बोला, जिस पर कुछ लोगों ने बदमाश शाहरुख को पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर दी। अस्पताल की चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचाया। हालांकि आरोपी ने चुराया हुआ मोबाइल मरीज के परिजनों को वापस दे दिया। नतीजतन, एफआईआर नहीं कराई गई।

मरीज के परिजन सॉफ्ट टारगेट
महाकाल मंदिर के आसपास क्षेत्र में चोर गिरोह काफी दिनों से सक्रिय है। इसमें मोबाइल चुराना और पर्स चुराने के लिए कई गिरोह है। आज जिस आरोपी शाहरुख को भीड़ ने पकड़ा। वह भी पहले महाकाल मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देता रहा है, लेकिन गिरोह अस्पताल में मरीज के परिजनों को निशाना बना रहे।

 

Next Post

नई शिक्षा नीति में सेकंड ईयर का सिलेबस बदलेगा

Sat May 7 , 2022
जुलाई से लगेंगी क्लास, दस नए वोकेशनल सब्जेक्ट जुड़ेंगे धार, अग्निपथ। वही लगातार कोरोना काल के बाद कालेजो में नई शिक्षा नीति नही आई थी मगर अब से नई एजुकेशन पॉलिसी का दूसरा वर्ष लागू होने के बाद पहले वर्ष की पढ़ाई का दौर खत्म हो चुका है अब सेकंड […]