लाड़ली लक्ष्मी संवाद कार्यक्रम हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पीले चावल देकर आंमत्रित किया

नलखेड़ा, अग्निपथ। प्रदेश में 02 मई से 11 मई तक मनाएं जा रहे लाड़ली लक्ष्मी उत्सव अन्तर्गत 08 मई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए शुक्रवार को नगर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों को उपस्थित रहने के लिए पीले चावल देकर कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया। विदित हो कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 08 मई 2022 को लाल परेड ग्राउंड, भोपाल में आयोजित लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं से सतत संवाद स्थापित करने हेतु विभाग द्वारा विकसित कराये गये एंड्रॉयड एप्प लाड़ली ई -संवाद का शुभारंभ कर लाड़ली बालिकाओं से संवाद स्थापित किया जायेगा। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के सभी ग्राम पंचायतों में देखा एवं सुना जाएगा।

Next Post

जिला अस्पताल में बच्ची को खो कर रोते बिलखते लौट गयी माँ

Sat May 7 , 2022
16 दिन हो गये नवजात का नहीं मिला सुराग, विधायक ने की 50 हजार ईनाम की घोषणा देवास, अग्निपथ। 16 दिन पूर्व 22 अप्रैल को जिला अस्पताल से चोरी हुई नवजात बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बच्ची को खोकर रोते बिलखते हुए जन्मदात्री मॉ टीना पति विशाल […]