16 दिन हो गये नवजात का नहीं मिला सुराग, विधायक ने की 50 हजार ईनाम की घोषणा
देवास, अग्निपथ। 16 दिन पूर्व 22 अप्रैल को जिला अस्पताल से चोरी हुई नवजात बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बच्ची को खोकर रोते बिलखते हुए जन्मदात्री मॉ टीना पति विशाल वर्मा, निवासी शाजापुर वापस लौट गयी। डीएसपी किरण शर्मा एवं साबेरा अंसारी ने समझाते हुए ज्यूस पिलाकर मॉ का अनशन तुड़वाया।
जिला अस्पताल से नवजात बच्ची की पुलिस की टीमे लगातार खोजबीन कर रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह द्वारा एसआईटी का गठन भी किया गया। 10 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया, लेकिन बच्ची का कहीं अता पता नहीं चल पा रहा है। दिन ब दिन टूटती आस के साथ परिजनो का बुरा हाल है। दुखियारी मॉ विगत दिवस जिला अस्पताल परिसर में परिजनो के साथ अनशन पर बैठ गयी थी। एसडीएम प्रदीप सोनी सहित पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अनशन तुड़वाने का प्रयास किया गया, लेकिन मॉ कहती रही कि जब तक बच्ची नहीं मिल जाती, वह यहां से नहीं उठेगी।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने भी जाकर सांत्वना दी। शुक्रवार शाम को विधायक गायत्रीराजे पवार अनशनरत पीड़ित मॉ से मिलने पंहुची। विधायक श्रीमंत राजे ने मॉ से मिलने, सांत्वना देने के उपरांत मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा बच्ची को निरन्तर तलाश किया जा रहा है। अभी तक करीब 98 एैसे नवजात बच्चो की पड़ताल की जा चुकी है, जो उसी दरम्यान जन्मे थे। एसआईटी की टीम भी खोजबीन कर रही है। विधायक ने बच्ची की तलाश को लेकर 50 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा भी की। एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह द्वारा भी ईनाम की राशि 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किये जाने को लेकर आई जी, उज्जैन को पत्र लिखा है। इन तमाम कार्यवाही के बीच सभी की यही प्रार्थना है कि बच्ची जहां भी हो, उसका जीवन सुरक्षित हो एवं शीघ्र ही उसकी मॉ के पास पहुंच जाए।