बडऩगर में राज्य स्तरीय कबड्डी स्पर्धा सम्पन्न
बडऩगर, अग्निपथ। शाइनिंग क्लब बडऩगर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। महिला वर्ग में इंदौर वांडर्स इंदौर व पुरुष वर्ग में स्टार अकेडमी जबलपुर की टीम विजेता रही।
स्पर्धा के पुरस्कार उच्च शिक्षा मंत्री मप्र शासन डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य व पूर्व विधायक वीरेंद्रसिंह सिसौदिया की अध्यक्षता में बांटे गए। विशेष अतिथि मप्र खाद्य आपूर्ति निगम अध्यक्ष (राज्यमंत्री) राजेश अग्रवाल एवं पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई थे। रविवार सायं 6 बजे से ही शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान पर खेल प्रेमी दर्शकों का जमावड़ा रहा।
कश्मकशपूर्ण मुकाबलो के बाद फायनल में पुरुष वर्ग में स्टार अकेडमी जबलपुर ने इंदौर वांडर्स इंदौर को 16 अंकों से पराजित किया। जिसमें विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार बहादुरसिंह पंवार की स्मृति में 25 हजार रुपए तथा उप विजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार अजीतसिंह पंड्या की स्मृति में 15 हजार रुपए विक्रमसिंह पंड्या व सुरेशसिंह पंड्या की ओर से दिया गया साथ ही तृतीय पुरस्कार रुपए नंदबिहारी तिवारी की स्मृति में नितिन तिवारी पार्षद प्रतिनिधि द्वारा लक्की वांडर्स इंदौर व राष्ट्रप्रेमी संस्था बडऩगर को प्रदान किया गया।
इसी प्रकार महिला वर्ग फायनल मुकाबले में इंदौर वांडर्स इंदौर ने ग्वालियर की टीम को 6 अंकों से मात दी। जिसमें विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार अनिल कुमार यादव की स्मृति में लोकेंद्र यादव की ओर से 21 हजार रुपए और उप विजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रुपए रमेशचंद्र पांचाल की स्मृति में महेंद्र पांचाल व जितेंद्र पांचाल की ओर से दिया गया। साथ ही तृतीय पुरस्कार 6 हजार रुपए भेरुलाल सोनी की स्मृति में सुकमाल सोनी की ओर से टिमरनी व नसरुल्लागंज की टीम को प्रदान किया गया। महिला पुरुष वर्ग की सभी सफल टीमों को माया धबाई की स्मृति में श्रीकृष्ण राणा एवं ईश्वरसिंह सोलंकी सरपंचद्वय की ओर से आकर्षक स्मृति चिन्ह तथा दोनों वर्ग के प्रथम विजेताओं को यंग स्पोर्ट्स फुटबॉल क्लब की ओर से आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया गया। ग्राम खंडवासुरा सरपंच अर्जुन सिंह पंवार द्वारा स्व. भेरुसिंह नवल सिंह पंवार की स्मृति में 2500-2500 रुपए प्रदान किए गए। स्वागत भाषण संस्थाध्यक्ष वीरेंद्रसिंह धूरेरी ने दिया।
अतिथियों का स्वागत सुकमाल जैन, मुकेश मोरवाल, सुशील गोधा, अतुल पलवा, कैलाश औरा, रतनलाल चौधरी, विक्रमसिंह पंड्या, संतोष भंडारे, राजेश परमार, रघुनाथ भंडारे, प्रमोद पंचोली, कैलाश चौहान मंडी, आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन हेमंत माथुर ने किया। आभार अजय पंड्या ने माना।
इन्हें भी मिला इनाम
महिला वर्ग ऑलराउंडर खिलाड़ी रिंकू को 5 हजार रुपए कपिल शर्मा की ओर से, श्रेष्ठ रेडर कंचन दीक्षित को 2100 रुपए वैभव मादुस्कर की स्मृति में मादुस्कर मित्र मंडली की ओर से, सर्वश्रेष्ठ कैचर तासू राजपूत टिमरनी को 2100 रुपए दौलतराम राठौड़ खलीफा की ओर से प्रदान किए गए। इसी प्रकार पुरुष वर्ग में भवानी राजपूत को आलराउंडर खिलाड़ी का पुरस्कार तुषार परमार की स्मृति में रूपसिंह परमार की ओर से, श्रेष्ठ रेडर समीर खान को 2100 रुपए का पुरस्कार करण सिंह राठौर की ओर से तथा श्रेष्ठ कैचर रवि भत्कारे को 2100 रुपए फूलचंद जैन की स्मृति में मुकेश जैन की ओर से प्रदान किए गए।