विक्रम  विश्वविद्यालय में इस वर्ष से प्रारंभ होंगे 10 से अधिक नए पाठ्यक्रम

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में विभिन्न अध्ययनशालाओं एवं संस्थानों में संचालित 220 से अधिक स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र स्तर के पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। इस साल 10 नए पाठ्यक्रम भी शुरू किये जा रहे हैं।

ये पाठ्यक्रम कला, समाज विज्ञान, कृषि, विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, इंजीनियरिंग, वाणिज्य, व्यवसाय प्रबंधन, शिक्षा, नॉन फॉर्मल एजुकेशन, फॉरेंसिक साइंस, फूड टेक्नोलॉजी, विधि, शारीरिक शिक्षा आदि संकाय और विषय क्षेत्रों से जुड़े हैं। विक्रम विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन 30 जून तक किए जा सकेंगे।

ये नए पाठ्यक्रम होंगे शुरू

विश्वविद्यालय में इस वर्ष दस से अधिक नए पाठ्यक्रम प्रारंभ होंगे, जिनमें एलएलएम – सायबर लॉ, एलएलएम बिजनेस लॉ, भूगोल में एमएससी एवं एमए, शिक्षा में एमए, एमबीए – हॉस्पिटल मैनेजमेंट, टूरिज्म मैनेजमेंट, मीडिया मैनेजमेंट, डिजास्टर मैनेजमेंट एवं रूरल मैनेजमेंट, बीए ऑनर्स – जनसंचार एवं पत्रकारिता, भारतीय ज्ञान परंपरा में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम, अपराध शास्त्र में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम आदि सम्मिलित हैं।

विश्वविद्यालय के संस्थानों में एमबीए, एमसीए एवं बी टेक – सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश डीटीई, भोपाल के माध्यम से होगा। स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसओईटी) में विगत वर्ष प्रारंभ किए गए चार एम टेक पाठ्यक्रमों स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, थर्मल इंजीनियरिंग, पावर सिस्टम ऑटोमेशन एवं डिजिटल कम्युनिकेशन में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है।

Next Post

अपडेटेड रिटर्नस, कैपिटल गेन्स के साथ पार्टनरशिप फर्म टैक्सेशन विषय पर सीए मेंबर्स को दिया मार्गदर्शन

Sat May 14 , 2022
उज्जैन सीए ब्रांच द्वारा देवास मे सीए मेंबर्स के लिए किया गया सेमिनार उज्जैन, अग्निपथ। इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड आकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की उज्जैन ब्रांच द्वारा शनिवार को सीए मेंबर्स के लिए उज्जैन ब्रांच की चेयरपर्सन सीए राशी जैन की अध्यक्षता मे सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता इंदौर […]