अपडेटेड रिटर्नस, कैपिटल गेन्स के साथ पार्टनरशिप फर्म टैक्सेशन विषय पर सीए मेंबर्स को दिया मार्गदर्शन

उज्जैन सीए ब्रांच द्वारा देवास मे सीए मेंबर्स के लिए किया गया सेमिनार

उज्जैन, अग्निपथ। इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड आकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की उज्जैन ब्रांच द्वारा शनिवार को सीए मेंबर्स के लिए उज्जैन ब्रांच की चेयरपर्सन सीए राशी जैन की अध्यक्षता मे सेमिनार का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य वक्ता इंदौर के सीए पंकज शाह एवं सीए राजेश मेहता रहे। सीए पंकज शाह ने अपडेटेड रिटर्न्स एवं कैपिटल गेन्स विषय पर वहीं सीए राजेश मेहता ने पार्टनरशिप फर्म टैक्सेशन विषय पर सीए मेंबर्स का मार्गदर्शन किया।

गौरतलब है की देवास शहर उज्जैन सीए ब्रांच के जूरिस्डिक्शन मे आता है एवं काफी समय से देवास शहर के सीए मेंबर्स द्वारा उनके शहर मे सेमिनार के आयोजन की मांग की जा रही थी। इस को ध्यान मे रखते हुए उज्जैन ब्रांच के सेक्रेटरी सीए विक्रांत गिरी जो की देवास शहर से है की पहल पर यह सेमिनार आयोजित किया गया।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सीए शरद जैन रीजनल कौंसिल मेंबर्स थे। सेमिनार का संचालन सीए कमलेश धनोतिया ने किया। अतिथियों का स्वागत सीए रितेश तलरेजा एवं सिद्धार्थ महाजन ने किया एवं सम्मान सीए एस.एम जैन एवं अशोक कुमार महाजन ने किया।

कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे उज्जैन, देवास एवं बडऩगर के सीए मेंबर्स ने शिरकत की जिसमे मुख्य रूप से सीए राजेश सिंगी, सीए संजय अग्रवाल, सीए अकृत जैन, सीए भावेश नेरकर, सीए चंद्रेश जैन, सीए मनीष राठी, सीए निधि राठी, सीए रजनी गुप्ता, सीए रिषभ नीमा, सीए हेमंत खाबिया आदि उपस्थित थे। जानकारी ब्रांच इंचार्ज हसन चौबारावाला ने दी।

Next Post

मुंबई की युवती से होटल कर्मचारी ने किया दुष्कर्म,9 माह बाद केस

Sat May 14 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ पुलिस ने होटल में काम करने वाले युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। आरोप है कि युवक ने करीब 9 माह पहले मुंबई से दर्शन करने आई युवती को फांसकर ज्यादती की थी। मामले में आरोपी शनिवार रात तक गिर त में नहीं आ […]