चोर पकडऩे में तराना पुलिस को मिली सफलता
तराना, अग्निपथ। चोरी का माल बेचने उज्जैन जा रहे चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने पानी की मोटरों के साथ एक ट्रैक्टर चुराना भी कबूल किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने ट्रैक्टर सहित चोरी का करीब दो लाख्र रुपए की कीमत का सामान बरामद किया है। आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार खारपा मार्ग पर कुछ लोगों के बोरे में संदिग्ध सामान लेकर खड़े होकर किसी वाहन का इंतजार करने की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस बल पहुंचा और वहां मौजूद युवाओं से पूछताछ कर और बोरे खुलवाए, जिसमें से पानी की मोटर निकलीं। थाने पर पूछताछ के दौरान पता चला कि पानी की मोटरें चोरी की थीं और आरोपी उन्हें बेचने के लिये उज्जैन जाने के लिए निकले थे। इसी पूछताछ मे चोरी गए ट्रैक्टर की जानकारी भी पुलिस को मिल गई।
टीआई भीमसिंह पटेल ने बताया कि चोरी का प्रकरण कायम होने के बाद पुलिस दल गठित किया था। मुखबीर की सूचना पर पकड़े गये मुल्जिम बलराम पिता रमेश,लखन पिता दुलेसिंह मोगिया, धनराज पिता पिता शंकर लाल बागरी, संजय उर्फ संजु पिता निर्भय सिंह मोगिया के पास से 8 किलो तांबे के जले हुए तार भी जब्त किये गए हैं।
गिरफ्त में आए चारों आरोपी नवयुवक 19 से 23 वर्ष के हैं और तराना की इंदिरा कालोनी के निवासी हैं। आरोपी लखन व धनराज ने फोर्ड कं.का ट्रेक्टर चुराना कुबूल करते हुए बताया कि ट्रैक्टर ग्राम बेरछी के जंगल मे छुपाया है और उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया है। आरोपियों के पास से जब्त माल में ट्रैक्टर की कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए, पानी की 3 मोटर की कीमत 32 हजार और 20 किलो तांबे के तार का मूल्य 8 हजार रु. बताया जा रहा है।
गांव से मोटरें और शहर से चुराया था ट्रैक्टर
थाना अंतर्गत ग्राम सालाखेड़ी व बिरगोद से पानी की मोटरें चोरी होने और नगर के नया पुरा से ट्रैक्टर चोरी हो जाने की रिपोर्ट पुलिस थाने में गत दिनों दर्ज हुई थी जिसके तारतम्य मे पुलिस को सफलता मिली है। इस कार्रवाई मे थाना प्रभारी बीएस.पटेल के साथ उपनिरीक्षक बी.एल. चौधरी, सहायक उपनिरीक्षक लोकेंद्र, धनपालसिह जावरिया, प्रधान आरक्षक राहुल, मानसिंह, राजेंद्र राठौर, आरक्षक दामोदर शर्मा, अनिल यादव, राम सोनी, जितेंद्र, रवीन्द्र, संतोष सहित महिला आरक्षक निधि का सराहनीय कार्य रहा।