सरकारी योजनाओं का लाभ अपात्र लोगों को दिलाने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त

देवास, अग्निपथ। देवास विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भैसूनी (विजयागंज मण्डी) में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर द्वारा पिछले कई महीनों से तमाम प्रकार की अनियमितता बरती जा रही थी। आर्थिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से अपात्र लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा था।

इस मामले में को लेकर ग्राम के जागरूक नागरिक उदयसिंह ने देवास से लेकर भोपाल तक शिकायत की थी। इसके पश्चात कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने पूरे मामले की जाँच के निर्देश दिए थे। जाँच उपरांत एसडीएम प्रदीप सोनी के अनुमोदन के बाद परियोजना अधिकारी देवास ग्रामीण महिला एवं बाल विकास विभाग शोभा चौधरी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता जाटव की सेवा समाप्त कर दी।

गौरतलब है कि भैसूनी में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता जाटव व सुपरवाइजर सीमा वर्मा ने लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत अपात्र बालिकाओं का पंजीयन कर गलत तरीके से लाभ दिलाया था। वहीं तीसरी व सातवीं संतान को भी लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिलाया। जबकि शासन की योजना अनुसार अधिकतम दो लड़कियों को ही लाड़ली लक्ष्मी योजना लाभ मिल सकता है।

इसी प्रकार मातृ वंदन योजना में सांतवी संतान को पहली संतान दर्ज कर लाभ दिलवाया। इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा एक अवैध स्व सहायता समूह भी संचालित किया जा रहा था, जिसमें अध्यक्ष सुनीता जाटव की विवाहित पुत्री थी, जो कि पुलिस आरक्षक की पत्नी बताई गई है। इन सबकी लिखित शिकायत कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला से लेकर मुख्यमंत्री तक की गई। सभी मामलो में लगातार उजागर होने के बाद कलेक्टर ने गंभीरता दिखाई और पूरी निष्पक्षता के साथ जाँच होने पर शिकायतें सत्य पाई गई।

कलेक्टर शुक्ला के सख्त निर्देश एवं एसडीएम के अनुमोदन पश्चात गुरूवार केा परियोजना अधिकारी ग्रामीण शोभा चौधारी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त कर दी। जबकि सुपरवायजर सीमा वर्मा का सेक्टर बदलकर क्षिप्रा स्थानांतरित कर दिया गया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने पंचायत सचिव से भी किया था विवाद

गत 16 दिसंबर 2021 को भैसूनी ग्राम पंचायत सचिव सुनील सिंह खींची के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनील जाटव ने वैक्सीन सर्वे की बात को लेकर विवाद किया था। जिसका विडियो भी वायरल हुआ था। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं परिजनों ने पंचायत सचिव खिंची को निलंबित तक करा दिया था। वहीं पंचायत सचिव भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ लामबंद हुए थे।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने नही दिया रिकॉर्ड

गुरूवार को सेवा समाप्ति के आदेश जारी होने के बाद शुक्रवार को परियोजना अधिकारी ग्रामीण शोभा चौधरी रिकार्ड जब्त करने के लिए जब विजयागंज मण्डी पहुंची तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने रिकार्ड देने से इंकार कर दिया। बताया जाता है कि इस दौरान रिकार्ड लेने पहुंचे दल को काफी नीचा देखना पड़ा, क्योंकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने रिकार्ड का बस्ता शोभा चौधरी से छुड़ा लिया और दल को बैरंग लौटना पड़ा।

Next Post

गोहत्या के फरार आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर

Sat May 14 , 2022
गिरफ्तार आरोपियों के मकान किए राजसात देवास, अग्निपथ। बीते दिनों टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के देवली ग्राम में गायों की हत्या के मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों के विरुद्ध सख्त रवैया अपनाया जा रहा है। गो हत्या के बाद से फरार आरोपी अफसर अली, निवासी ग्राम पोलाय के विरूद्ध एसपी […]
Dewas makan toda gohathya aaropi 14 05 22