गोहत्या के फरार आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर

Dewas makan toda gohathya aaropi 14 05 22

गिरफ्तार आरोपियों के मकान किए राजसात

देवास, अग्निपथ। बीते दिनों टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के देवली ग्राम में गायों की हत्या के मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों के विरुद्ध सख्त रवैया अपनाया जा रहा है। गो हत्या के बाद से फरार आरोपी अफसर अली, निवासी ग्राम पोलाय के विरूद्ध एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह द्वारा 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया। इसके पश्चात पुलिस द्वारा सख्ती दिखाते हुए आरोपी अफसर अली के ग्राम पोलाय स्थित मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।

गौरतलब है कि देवली में डेम पर 8-10 गायो की सामूहिक हत्या के गिरफ्तार आरोपी जमील पिता रईस कुरैशी, जहीर पिता शहीद कुरैशी एवं वसीम पिता अनवर सभी निवासी टोंकखुर्द को जेल भेजकर इनके विरुद्ध रासुका की कार्यवाही के संकेत भी दिये गये है।

वहीं पुलिस ने शनिवार को पूर्व में गिरफ्तार गौहत्या के तीन आरोपी जमील पिता रईस कुरैशी, जहीर पिता सईद कुरैशी, वसीम पिता अनवर मेवाती के मकानों को राजसात किया है। घटना के बाद से आरोपियों के परिवारजन मकान छोडकऱ चले गए थे। पुलिस की उपस्थिति में नगर परिषद द्वारा आरोपियों के मकानो को राजसात करने की कार्यवाही की गई।

Next Post

पानी के एटीएम तो लगा दिये लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं

Sat May 14 , 2022
थांदला, अग्निपथ। भीषण गर्मी के दिनों में नगर परिषद आम जन को पेयजल उपलब्ध करने में कितनी गंभीर है, ताजा दो मामले इसके प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। नगर परिषद ने डेढ़ वर्ष पूर्व 7 लाख की लागत के दो पानी के एटीएम खरीदे तथा जिनमें से एक अस्पताल के सामने व […]
Thandla water atm 14 05 22