गिरफ्तार आरोपियों के मकान किए राजसात
देवास, अग्निपथ। बीते दिनों टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के देवली ग्राम में गायों की हत्या के मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों के विरुद्ध सख्त रवैया अपनाया जा रहा है। गो हत्या के बाद से फरार आरोपी अफसर अली, निवासी ग्राम पोलाय के विरूद्ध एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह द्वारा 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया। इसके पश्चात पुलिस द्वारा सख्ती दिखाते हुए आरोपी अफसर अली के ग्राम पोलाय स्थित मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।
गौरतलब है कि देवली में डेम पर 8-10 गायो की सामूहिक हत्या के गिरफ्तार आरोपी जमील पिता रईस कुरैशी, जहीर पिता शहीद कुरैशी एवं वसीम पिता अनवर सभी निवासी टोंकखुर्द को जेल भेजकर इनके विरुद्ध रासुका की कार्यवाही के संकेत भी दिये गये है।
वहीं पुलिस ने शनिवार को पूर्व में गिरफ्तार गौहत्या के तीन आरोपी जमील पिता रईस कुरैशी, जहीर पिता सईद कुरैशी, वसीम पिता अनवर मेवाती के मकानों को राजसात किया है। घटना के बाद से आरोपियों के परिवारजन मकान छोडकऱ चले गए थे। पुलिस की उपस्थिति में नगर परिषद द्वारा आरोपियों के मकानो को राजसात करने की कार्यवाही की गई।