वाराणसीः प्रधानमंत्री का संसदीय कार्यालय बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन देने के आरोप में चार हिरासत में

वाराणसी। ऑनलाइन सामान खरीद बिक्री की वेबसाइट ओएलएक्स पर वाराणसी के जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय की बिक्री का विज्ञापन पोस्ट करने के मामले में शुक्रवार की सुबह पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया। चारों से भेलूपुर थाने में पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, जल्द ही इस प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।

ओएलएक्स पर प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय की फोटो के साथ साढ़े सात करोड़ रुपये में इसकी बिक्री का विज्ञापन पोस्ट किया गया था। विक्रेता की जगह लक्ष्मीकांत ओझा नाम लिखा था। विज्ञापन में यह भी लिखा था कि हाउसेज एंड विला, चार बेडरूम बाथरूम के साथ, बिल्ड अप एरिया 6500 वर्ग फुट, दो मंजिल भवन में दो कार पार्किंग के साथ ही नार्थ ईस्ट फेसिंग है। इसके साथ ही प्रोजेक्ट का नाम पीएमओ कार्यालय वाराणसी लिखा गया है।

बृहस्पतिवार को यह विज्ञापन सोशल मीडिया में वायरल होने लगा तो शाम के समय पुलिस ने उसे ओएलएक्स से डिलीट कराया। इस संबंध में शुक्रवार की सुबह एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि ओएलएक्स द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही मोबाइल नंबर की मदद से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही चारों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Next Post

चीन की तर्ज पर बिहार में बना ग्लास स्काईवॉक ब्रिज, नेचर एडवेंचर का मजा लेने आ रहे हैं लोग

Fri Dec 18 , 2020
नई दिल्ली। बिहार में राजगीर पर्यटकों के बीच काफी पसंदीदा जगह है। बता दें कि राजगीर में घूमने के लिए ना सिर्फ देश के कोने-कोने से बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं। भगवान बुद्ध की विरासत के साथ भारतीय इतिहास को अपने में समेटे हुए ये शहर पूरे राज्य […]

Breaking News