सूदखोरी का दंश: 13 लाख कर्ज के एवज में 64 लाख दिए, फिर भी पीछा नहीं छोड़ा सूदखोरों ने

8 लोगों के खिलाफ प्रकरण

देवास, अग्निपथ। बैंक नोट प्रेस (बीएनपी) के एक कर्मचारी ने जरूरत के वक्त अपने परिचत लोगों से ब्याज पर अलग-अलग समय में रुपए उधार लिए थे। सूदखोरों को वह लिये गए कर्ज की चार गुना राशि दे चुका है। इसके बावजूद सूदखोर रुपए के लिए उसे जान से मारने की धमकी देकर तकादा कर रहे हैं। कर्मचारी के आवेेदन की जांच व दिए गए दस्तावेजों के आधार पर बीएनपी थाने में पुलिस ने 8 सूदखोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार बीएनपी कॉलोनी निवासी मदनलाल पिता कन्हैयालाल कुमावत ने अलग-अलग तारीखों में करीब 13 लाख 50 हजार रुपए 8 लोगों से ब्याज पर उधार लिए थे। सूदखोरों ने इसके लिए 5 से 7 प्रतिशत तक ब्याज वसूला। फरियादी ने चार गुना से अधिक राशि का भुगतान ब्याज के रूप में कर दिया, लेकिन इसके बाद भी आए दिन राशि वसूलने के लिए सूदखोर उसे जान से मारने की धमकी देते रहे।

35 बीघा पुश्तैनी जमीन भी बिकी

आवेदन में फरियादी ने बताया कि वह बीएनपी में नौकरी करता है और उसका एटीएम कार्ड स्वप्निल ने अपने पास रख लिया। प्रतिमाह वह एटीएम से ब्याज के 20 हजार रुपए निकाल लेता है। इसी प्रकार अन्य सूदखोरों द्वारा भी परेशान किया जा रहा है। सिक्योरिटी के बतौर कुछ चेक भी इनके पास है। इन्हें ब्याज के रूप में 64 लाख 29 हजार रुपए दे दिए, लेकिन इसके बाद भी सूदखोर बकाया बता रहे हैं। इनका ब्याज चुकाने के चक्कर में 35 बीघा पुश्तैनी जमीन भी बिक चुकी है।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ प्रकरण

मुन्नाभाई (सपना आटोडील संचालक) निवासी 92 स्टेशन रोड शिवम स्टेट के सामने, कर्मचारी कॉलोनी निवासी स्वप्निल जायसवाल, भवानी सागर निवासी प्रदीप पहलवान, उज्जैन रोड इटावा निवासी जगदीश बिरगड़े, बहादुरसिंह चावड़ा निवासी कैलादेवी रोड मेडिकल के पास, आवासनगर निवासी राजेश कुमावत, पप्पी भैया देवीकुलम कॉलोनी, भौंसले कॉलोनी निवासी नागर साहब के खिलाफ पुलिस ने धारा 384, 294, 506, 34, मप्र ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 3/4 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।

Next Post

शादी से घर लौट रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत

Thu May 19 , 2022
एक गंभीर घायल देवास, अग्निपथ। शादी समारोह से वापस घर लौट रहे एक परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार सवार घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक को इंदौर रेफर कर दिया। मिली जानकारी अनुसार बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी […]