एक गंभीर घायल
देवास, अग्निपथ। शादी समारोह से वापस घर लौट रहे एक परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार सवार घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक को इंदौर रेफर कर दिया।
मिली जानकारी अनुसार बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात करीब 1.45 बजे देवास के डागा पैलेस में शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे तीन लोगों की कार रात करीब 2 बजे भोपाल रोड स्थित बीआर रिसोर्ट के पास अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। जिन्हें घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने 45 वर्षीय राघवेंद्र सिंह और 40 वर्षीय देवी सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि, दीपेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं। गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
एक बदमाश जिलाबदर
देवास, अग्निपथ। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्द्रमौली शुक्ला ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत हरणगांव थाना क्षेत्र के बदमाश रामदेव पिता गोकुलप्रसाद निवासी ग्राम रतनपुर को छह माह के लिए जिला बदर किया है। कलेक्टर ने आदेश दिया है कि आरोपी आदेश प्राप्ति से 24 घण्टे के भीतर जिला देवास एवं उसके आस पास के सीमावर्ती जिलों इन्दौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, हरदा, खण्डवा, खरगोन की राजस्वे सीमाओं से बाहर चले जाए तथा जिला दंडाधिकारी न्यायालय की बिना पूर्व अनुज्ञा के प्रवेश नहीं कर सकेंगा।
००००