बडऩगर एसडीएम पहुंची मौके पर, अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई
बडऩगर, अग्निपथ। गंभीर नदी से अवैध तौर पर रेत निकालने के मामले में बडऩगर एसडीएम निधि सिंह ने टीम के साथ कार्रवाई कर दो नाव जब्त की। दोनों नावों को नष्ट कर उत्खनन में लगी अन्य सामग्री जब्त की गई है। वहीं अवैध उत्खनन करने वाले एक व्यक्ति को इंगोरिया पुलिस के हवाले किया गया है। जबकि एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया।
ग्राम खडोतिया एवं ग्राम नलवा स्थित पुल की सीमा गंभीर नदी नलवा के समीप 19 मई को करीब शाम 5 से 6 बजे के बीच अनुविभागीय अधिकारी निधि सिंह, नायब तहसीलदार टप्पा इंगोरिया जीवनलाल मोघी एवं तहसील घट्टिया के तहसीलदार योगेश मेश्राम व टीम ने मौके पर अवैध उत्खनन करते हुए नदी में से नाव पकड़ी। इस दौरान नाव में दो व्यक्ति थे। जिनमें से एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। जबकि दूसरे व्यक्ति को पकडक़र पुलिस थाना इंगोरिया भेज गया। जिसका नाम अशोक पिता परमांनद जाति कीर बताया जा रहा है।
अशोक ने पूछताछ में बताया की उक्त नाव दीपेश जैन, लोकेश लश्करी एवं बबलू खींची द्वारा चलवायी जा रही थी। उक्त नाव को जेसीबी मशीन एवं क्रेन की सहायता से बाहर निकलवाकर पूरी तरह से नष्ट कर ग्राम चौकीदार की सुपर्दगी में दिया गया ।
इंजन लगाकर निकाला जा रहा था रेत को
ग्राम खडोतिया के गंभीर नदी के किनारे पुल की नदी के बहाव के तरफ नाव द्वारा इंजन लगाकर खनिज रेत को पानी से निकाला जा रहा था। इंजन लगी नाव को जप्त किया गया है । पश्चात मौके पर उपस्थित टीम द्वारा नाव का डिस्मेंटल किया गया। वहीं अन्य समान ग्राम चौकीदार की सुपुर्दगी में दिया गया। नाव ग्राम के रूगनाथ पिता नानुराम जाति आंजना द्वारा चलाई जा रही थी। ग्राम खडोतिया एंव नलवा गंभीर नदी के पास दो नाव को जप्त किया जाकर डिस्मेंटल किया गया।
पैदल चल पहुंची नदी किनारे – बोट में बैठ की सर्चिंग

एसडीएम निधि जब औचक निरिक्षण को पहुंची तो उन्हें उबड़ – खाबड़ रास्ते पर पैदल चलना पड़ा। अपनी टीम के साथ जैसे तैसे नदी किनारे पहुंची जहां से बोट में सवार होकर सर्चिंग की तो अवैध उत्खनन का मामला सामने आया। एसडीएम द्वारा की गई इस कार्यवाही को बड़े रूप में देखा जा रहा है। जिसमें कीमती नाव व सामान आदि को नष्ट किया गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी यहां पर बड़ी कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई थी। किन्तु अवैध उत्खनन करने वालों के हौंसले बुलंद है कि वे फिर से इस कार्य में लग जाते है।