पुणे में हुई राष्ट्रीय नृत्य स्पर्धा में उज्जैन की बेटी को तीसरा स्थान

Vaishnavi Bhandari dancer 21 05 22

अब अक्टूबर में जापान में दिखाएगी हुनर

उज्जैन, अग्निपथ। अखिल लोक कला कल्चर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की नृत्य प्रतियोगिता में 500 से भी अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनको पीछे छोडक़र मप्र के उज्जैन शहर की निनाद नृत्य अकादमी की बाल कलाकार वैष्णवी भंडारी ने कत्थक नृत्य में तीसरा स्थान प्राप्त कर राज्य व शहर के साथ परिवार का नाम गौरवान्वित किया है। वैष्णवी ने अपनी इस जीत का श्रेय अपनी गुरु पलक पटवर्धन को दिया है।

वैष्णवी अब आगामी अक्टूबर माह में जापान में होने वाली अंतर राष्ट्रीय स्पर्धा में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी। वैष्णवी ने अपना प्रेरणा स्त्रोत अपनी माता सविता भंडारी व पिता आनंद भंडारी एवं मामा मनीष वर्मा को बताया है।

Next Post

खेल के क्षेत्र में ही नजर आता है असल हिन्दुस्तान बगैर जाति एवं ऊँच-नीच के : चंदेल

Sat May 21 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। श्री माधव क्लब स्थित इन्द्रप्रकाश भार्गव तरणताल पर उज्जैन जि़ला तैराकी संघ और श्री माधव क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एडवांस स्वीमिंग कैम्प में नगर के बच्चों ने भाग लिया। जि़ला तैराकी संघ के अध्यक्ष क़ुतुब फातेमी एवं अंतरराष्ट्रीय पदक प्राप्त तैराक खिलाड़ी दिलीप जोशी बाबा ने […]
madhav club arjun chandel 21 05 22