अब अक्टूबर में जापान में दिखाएगी हुनर
उज्जैन, अग्निपथ। अखिल लोक कला कल्चर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की नृत्य प्रतियोगिता में 500 से भी अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनको पीछे छोडक़र मप्र के उज्जैन शहर की निनाद नृत्य अकादमी की बाल कलाकार वैष्णवी भंडारी ने कत्थक नृत्य में तीसरा स्थान प्राप्त कर राज्य व शहर के साथ परिवार का नाम गौरवान्वित किया है। वैष्णवी ने अपनी इस जीत का श्रेय अपनी गुरु पलक पटवर्धन को दिया है।
वैष्णवी अब आगामी अक्टूबर माह में जापान में होने वाली अंतर राष्ट्रीय स्पर्धा में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी। वैष्णवी ने अपना प्रेरणा स्त्रोत अपनी माता सविता भंडारी व पिता आनंद भंडारी एवं मामा मनीष वर्मा को बताया है।