कोठी रोड पर हादसा, बाइक-एक्टिवा क्षतिग्रस्त
उज्जैन, अग्निपथ। बाइक और एक्टिवा पर सवार 2 दोस्त कोठी रोड से गुजरते समय पेड़ गिराने पर हादसे का शिकार हो गये। दोनों की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। घटनाक्रम के बाद पुलिस मौक पर पहुंच गई थी।
शहर में शुक्रवार रात से ही तेज हवा चल रही है। शनिवार शाम हवा की गति 20 किमी प्रतिघंटे की हो चुकी थी। शाम पांच बजे इंदिरानगर में रहने वाला हर्ष पिता राजेश पंड्या (20) और फैजान उलहक पिता अनवर (19) निवासी एटलस चौराहा अपनी-अपनी एक्टिवा और बाइक पर सवार होकर भरतपुरी चौराहा की ओर जा रहे थे। कोठी रोड मयूर वन के सामने से गुजरते समय अचानक तेज हवा से दोनों पर इमली का पेड़ आ गिरा। हादसे में दोनों घायल हो गये और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने पेड़ के नीचे दोनों को दबा देख बाहर निकाला और उपचार के लिये समीप निजी अस्पताल पहुंचाया।
पिता को देना थी बाइक
हर्ष पंड्या ने बताया कि पिता देवास में जॉब करते हंै। शाम को वह बस से लौटे थे। भरतपुरी चौराहा पर बस से उतरने के बाद उन्होंने बाइक लाने को कहा था। वह पिता को बाइक देने जा रहा था। लौटते समय दोस्त फैजान की एक्टिवा से वापस लौटकर आना था, जिसके चलते वह भी साथ था और हादसे में घायल हुआ है।
माधवनगर पुलिस पहुंची
पेड़ गिरने और 2 युवकों के घायल होने पर माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मार्ग प्रशासनिक है, जिसके चलते तत्काल ही जेसीबी बुलाई गई और पेड़ की डालियों की कटाई कर पेड़ को बीच मार्ग से हटाया गया। इस दौरान कुछ देर के लिये यातायात प्रभावित बना रहा।