11 विजयी प्रत्याशियों में हुआ पदाधिकारियों का चयन-उपाध्यक्ष राजेन्द्र झालानी, सचिव अनिल सामरिया चुने गए
उज्जैन, अग्निपथ। खंडेलवाल समाज की शीर्ष संस्था खंडेलवाल वैश्य पंचायत के चुनाव में विजयी हुए 11 प्रत्याशियों के बीच पदाधिकारियों का चुनाव हुआ जिसमें गोविंद खंडेलवाल अध्यक्ष चुने गए। इस दौरान चुनाव अधिकारी द्वारा समस्त विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। चुनाव के पश्चात प्रथम बैठक खंडेलवाल वैश्य पंचायत भवन में आयोजित की गई जिसमें चुने हुए पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया।
खंडेलवाल समाज के चुनाव में एकता पैनल एवं सन्त सुन्दरदास पैनल के बीच सीधे मुकाबले में संत सुन्दरदास पैनल विजयी हुई थी। सम्पन्न हुए चुनाव में 509 मतदाताओं में से 451 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। 11 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव में संत सुन्दरदास पैनल के 7 प्रत्याशी जीते और बहुमत हासिल किया।
तत्पश्चात चुनाव अधिकारी गोपाल पाटोदिया एवं सुनील सामरिया ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर पदाधिकारियों का निर्वाचन सम्पन्न कराया। जिसमें निर्विरोध अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र झालानी, सचिव अनिल सामरिया, सहसचिव गुलशन नाटाणी एवं संरक्षक सुभाष गुप्ता चुने गए। कार्यकारणी सदस्य में देवेंद्र जांघिनिया, रितेश सोखिया, अनिल गुप्ता, सिद्धेश्वर दास, धर्मेंद्र गुप्ता, अशोक मचीवाल बनाये गए।
सुनील झालानी, मनीष मेहरवाल, संजय गुप्ता गोलिया, अमोद झालानी, राजेन्द्र खंडेलवाल, महेश कासलीवाल, मनीष खंडेलवाल, दिलीप गुप्ता, श्याम एस झालानी आदि ने नए पदाधिकारियों का स्वागत कर बधाई दी।