लोकायुक्त ने आगर जिले में एक साथ किए दो शिकार

पंचायत सचिव और सहायक परियोजना अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

उज्जैन, अग्निपथ। लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने मंगलवार दोपहर आगर जिले में जनपद के सहायक परियोजना अधिकारी एवं पंचायत सचिव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया है। इन दोनों ने गौ-शाला के संचालक से 60 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी।

लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा को 17 मई को आगर जिले के चाचाखेड़ी गांव में रहने वाले भूपेंद्र शर्मा नामक शख्स ने शिकायत की थी। भूपेंद्र शर्मा ने लोकायुक्त एसपी को बताया कि परसूखेड़ी गांव में गौ-शाला संचालन के लिए उसने 2021 में अनुबंध किया था। अनुबंध के बाद गौ-शाला संचालन के लिए शासन से मिलने वाली आर्थिक मदद को रीलिज कराने के एवज में जनपद आगर के सहायक परियोजना अधिकारी अनूप चौहान और परसूखेड़ी के पंचायत सचिव अशफाक कुरैशी ने रिश्वत की मांग की थी।

अनूप चौहान ने 20 हजार रूपए और अशफाक कुरैशी ने 40 हजार रूपए मांगे थे। रिश्वत मांगे जाने की शिकायत के बाद लोकायुक्त एसपी ने अपने स्तर पर मामले की जांच करवाई। मंगलवार दोपहर उज्जैन से लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान और टीआई राजेंद्र वर्मा की अगुवाई में लोकायुक्त का दल आगर जनपद कार्यालय पर पहुंचा और यहां जैसे ही भूपेंद्र शर्मा ने अनूप चौहान और अशफाक कुरैशी को रिश्वत की रकम सौंपी लोकायुक्त टीम ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्यवाही में आरक्षक नीरज, संजय, हितेश, श्याम शर्मा, सुनील परसाई व महेंद्र जाटव ने सराहनीय योगदान किया है।

Next Post

वाटर कूलर बंद, प्याऊ पर जा रहे मरीजों के परिजन

Tue May 24 , 2022
डीवीडी वार्ड में लगी वाटर कूलिंग मशीन खराब, सुधरवाने की जहमत नहीं उठा रहा अस्पताल प्रशासन उज्जैन, अग्निपथ। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल के हालत यह हैँ कि यहां पर मरीजों के परिजनों को गर्मी के इस दौर में ठंडा पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। पुराने लगे वाटर […]

Breaking News