अधिकारी ने कहा-आरोप निराधार, नोटिस दिया तो कर रहे शिकायत
उज्जैन, अग्निपथ। जिला आपूर्ति विभाग के एक कर्मचारी ने गुरुवार को जहर खा लिया। आरोप है कि अधिकारी ने उसकी पत्नी की डिमांड की थी। बात नहीं मानने पर प्रताडऩा से तंग होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया है। जबकि अधिकारी का दावा है कि घटना की वजह नोटिस जारी करना है।
जिला आपूर्ति विभाग में पदस्थ सुरेश वासेन को गुरुवार दोपहर दशहरा मैदान स्थित निजी हॉस्पिटल में जहर खाने के कारण भर्ती कराया। सुरेश की हालत गंभीर बनी हुई है। उसने आरोप लगाया कि विभाग के जिला अधिकारी मोहन मारु ने दो दिन पहले उससे उसकी पत्नी की डिमांड की थी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर प्रताडि़त किया जा रहा था। मामले में शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं हाने के कारण उसने जहर खाया।
दूसरी ओर मोहन मारु का दावा है किसुरेश को गंभीर शिकायत मिलने पर 24 मई को नोटिस जारी किया था,जिसके कारण उसने झूठी शिकायत की और कार्रवाई से बचने के लिए हल्का जहर खा लिया।
इसलिए डराना चाहता है अधिकारी को
विभाग के सूत्रों के अनुसार चपरासी वासेन के खिलाफ शिकायत हुई थी कि वह महिला शौचालय में घुसा था। यहीं नहीं कार्यालय में ब्लू फिल्मे देखने के भी उस पर आरोप लगे थे। इसी मामले में जवाब तलब करने पर उसने मारु के खिलाफ शिकायत की और फिर कार्रवाई के डर से जहर खा लिया।
बेटी का आरोप
वासेन की बेटी पूजा ने बताया पिता को अधिकारी मारु परेशान कर रहे थे। इससे परेशान होकर वासेन ने चार दिन से खाना नहीं खाया और डिप्रेशन में रहते हुए जहर खा लिया। साथी कर्मचारियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।इधर मारु के पक्ष में भी सामान्य समाज संगठन अधिकारियों से मिलेगा।