सडक़ हादसे में सेना के लांस नायक की मौत

lans nayak died in road accident 26 05 22

शुक्रवार को होगा राष्ट्रीय सम्मान से अंतिम संस्कार

उज्जैन, अग्निपथ। उन्हेल रोड पर गुरुवार दोपहर सडक़ हादसे में सेना के लांस नायक की मौत हो गई। नायक कार में सवार था, सामने से आये ट्रक ने टक्कर मार दी। आज राष्ट्रीय स मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी जाएगी।

नरवर के ग्राम कचनारिया में रहने वाला भूपेन्द्र पिता विक्रमसिंह झाला (28) कश्मीर के 12 मुला स्थित पटन में पदस्थ था। कुछ दिनों पहले अवकाश पर परिवार से मिलने गांव आया था। गुरुवार सुबह कार से उज्जैन महाकाल भस्मारती का बोलकर निकला। दोपहर में भाई को सूचना मिली कि उन्हेल रोड पर ट्रक से हुई भिड़ंत में मौत हो गई है। भैरवगढ़ पुलिस शव जिला अस्पताल लेकर पहुंची है। परिजन जिला अस्पताल पहुंच गये। वहीं गांव में खबर फैलते ही माहौल गमगीन हो गया। परिजनों ने बताया कि 3 साल पहले शादी हुई थी, 2 साल की बेटी है। भूपेन्द्र को एक दिन पहले ही वापस लौटना था, लेकिन भस्मारती की बुकिंग होने पर उसने शुक्रवार को जाना तय किया। उसे 3 जून तक कश्मीर पहुंचना था। वह नागदा-उन्हेल रोड़ तक क्यों गया था, इस की जानकारी नहीं है। भैरवगढ़ पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों ने शव फ्रीज में सुरक्षित रखा।

आज होगी अंतिम विदाई

सेना के लांस नायक की खबर महू मिलेट्री डिपार्टमेंट तक पहुंची तो उन्होने राष्ट्रीय स मान के साथ विदाई देने की बात परिजनों से कहीं। शुक्रवार को सेना की एक क पनी नरवर के ग्राम कचनारिया पहुंचेगी। जहां पूरे सम्मान के साथ सलामी दी जाएगी। उसके बाद अंतिम यात्रा की शुरुआत होगी।

Next Post

अफसर ने की पत्नी की डिमांड, कार्रवाई नहीं होने पर कर्मचारी ने जहर खाया

Thu May 26 , 2022
अधिकारी ने कहा-आरोप निराधार, नोटिस दिया तो कर रहे शिकायत उज्जैन, अग्निपथ। जिला आपूर्ति विभाग के एक कर्मचारी ने गुरुवार को जहर खा लिया। आरोप है कि अधिकारी ने उसकी पत्नी की डिमांड की थी। बात नहीं मानने पर प्रताडऩा से तंग होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया है। जबकि अधिकारी […]
khadhya vibhak karmachari hopitla me