बडऩगर की डबल मर्डर मिस्ट्री: देवा ही निकाला पत्नी व बच्चे का हत्यारा

प्रत्यक्षदर्शी देवा

प्रेमिका से बात करने पर पत्नी गुस्सा हुई तो ले ली जान

बडऩगर, अग्निपथ। ग्राम जलोदिया में मां-बेटे के दोहरे हत्याकांड के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। आशंका के मुताबिक पति देवा ने ही पत्नी और नन्हें बेटे की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की थी। प्रेम संबंधों के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया था।

बडऩगर थाना परिसर पर में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) रवींद्र बोयट व थाना प्रभारी मनीष मिश्र ने मीडिया के सामने मामले का खुलासा किया। अधिकारियों के मुताबिक देवा का किसी युवती से प्रेम संबंध है। जिसको लेकर पत्नी संगीता नाराज होती थी। घटना के दिन भी प्रेमिका से मोबाइल पर बात करने पर पत्नी गुस्सा हो गयी थी। विवाद इतनी बढ़ा की देवा ने पहले पत्नी का गला घोंट कर हत्या कर दी। बाद में बेटे के रोने पर उसकी आवाज बंद करने के लिए मासूम का भी गला घोंट दिया। हाल फिलहाल देवा पुलिस की गिरफ्त में है। जिसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जावेगा।

24 मई को कन्हैयालाल पिता राधेश्याम यादव ग्राम जलोदिया के असावता रोड स्थित खेत पर बने मकान में एक महिला व एक बच्चे की हत्या की सूचना पुलिस को मिली थी। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार ने भी घटना स्थल का मुआयना कर हत्यारे का पता लगाने के निर्देश दिये थे। पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद देवा पर पहले ही शंका जाहिर की थी। हत्या का केन्द्र बिन्दु देवा ही था। जिसे पूछताछ के लिए हिरासत में भी ले रखा था। पुलिस की सख्ती के चलते विभिन्न सबूतों के आधार पर देवा को तत्काल गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया गया।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

मृतिका संगीता देवा की पत्नी थी। देवा ने पुलिस को बताया कि रात्रि मे में घर पर मेरी पत्नी के सामने अन्य युवती जिससे मेरे संबंध थे। फोन पर बातचीत कर रहा था जिससे गुस्सा होकर पत्नी मुझसे झगड़ा करने लगी। बात बढ़ी तो गुस्से में पत्नी को गला दबाकर मार डाला। इस दौरान लडका जोर जोर से रोने लगा। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर कोई कमरे में न आ जाए यह सोचकर मैंने डर के कारण उसको भी गला दबाकर मार डाला। फिर खुद के हाथ में रस्सी का फंदा बनाकर हाथ बांध लिए व पास ही खेत की मेड़ पर लेट कर बेहोश होने का नाटक करने लगा था।

हत्या कर मोबाइल से प्रेमिका को दी सुचना

देवा ने पत्नी व बेटे की हत्या के बाद मोबाइल पर दोनों को रास्ते से हटा देने की खबर प्रेमिका को दी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार देवा ने इसके लिए पहले टेक्सट मैसेज व वाट्सप मैसेज का सहारा लिया था। जिसके बाद वाइस कॉल व विडियो काल भी किया। देवा ने वाईस कॉल डिटेल मोबाइल से डिलेट कर दी थी जबकि विडियो कॉल डिलिट नहीं कर पाया। हालांकि यह जानकारी कॉल डिटेल में पकड़ आ रही है।

मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया

घटना में साक्ष्य जुटाने के साथ ही पुलिस देवा को गुरुवार को ग्राम जलोदिया घटना स्थल ले गयी थी। जहां घटना के अंजाम के बारे में पूछताछ के साथ ही मोबाईल के बारे में जानकारी ली जिसमें देवा ने मोबाइल को हत्या करने वाले द्वारा ले जाने की कहानी बताई थी जो झुठी निकली। पुलिस ने मोबाइल भी घटना स्थल से जब्त कर लिया है। वहीं पुलिस ने देवा की प्रेमिका को भी पुछताछ के लिए थाने पर बैठा रखा है।

इनकी रही विशेष भूमिका

थाना प्रभारी मिश्र के साथ उनि सुरेन्द्रसिहं गरवाल, उनि जितेन्द्र पाटीदार, उनि हेमन्त कुमार कटारे, सउनि मानसिंह वास्कले, सउनि शैतान सिंह, प्र.आर. प्रभुलाल मुनिया, मुकेश मीणा, आर. महेश मोर्य, नितेश रायकवार, रुपेश, मुकेश नागर, संदीप बामनिया, अशोक चौहान, अजय चौहान, म.आर. ज्योति, सैनिक गोविंद, गोवर्धन की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

हाईकोर्ट ने खारिज की भगोड़े सुधीर जैन की जमानत याचिका

Thu May 26 , 2022
सुनवाई के बाद बुधवार को कोर्ट ने सुनाया निर्णय, कुर्की की कार्रवाई पकड़ेगी गति धार, अग्निपथ। शहर का बहुचर्चित सेंट टेरेसा जमीन घोटाले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सुधीर जैन व उसकी पत्नी की जमानत याचिका सुनवाई के बाद बुधवार को हाईकोर्ट इंदौर ने खारिज कर दिया। पंद्रह दिन […]