मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव: तीन चरणों में इन तारीखों पर होंगे मतदान

सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगी वोटिंग

भोपाल, अग्निपथ। मध्य प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो गई है। प्रदेश में तीन चरणों में इन चुनावों के लिए मतदान होगा। अंतिम चुनाव परिणाम 14 और 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है।

राज्य निर्वाचन आयोग वसंत प्रताप सिंह हमें आज पंचायत चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जिसके तहत प्रदेश के 3 करोड़ 93 लाख से ज्यादा मतदाता अपने चार जनप्रतिनिधियों- पंच, सरपंच, जनपद पंचायत प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य को चुनेंगे। तीन चरणों में होने वाले मतदान के लिए जिला कलेक्टर 30 मई को अधिसूचना जारी करेंगे।

मप्र पंचायत चुनाव: मतगणना और चुनाव परिणाम कब

  • पहले चरण का मतदान 25 जून को
  • दूसरा चरण का मतदान 1 जुलाई को
  • तीसरे चरण की वोटिंग 8 जुलाई को
  • एमपी में पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य का रिजल्ट 14 जुलाई को आएगा.
  • जिला पंचायत सदस्य का परिणाम 15 जुलाई आएगा
  • मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा

किस दिन कितने क्षेत्र में चुनाव

  1. पहले चरण में 115 जनपद पंचायतों के लिए चुनाव होंगे। जिनमें 8 हजार 702 ग्राम पंचायत है. जिसके लिए 27 हजार 49 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
  2. दूसरे चरण में 106 जनपद पंचायत सदस्यों के पद पर चुनाव होंगे। इस दौरान इन क्षेत्रों की 7 हजार 661 ग्राम पंचायतों के लिए भी 23 हजार 988 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी।
  3. तीसरे चरण में 92 जनपद पंचायत क्षेत्रों की 6 हजार 649 ग्राम पंचायतों में 20 हजार 606 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि चुनेंगे।

चुनाव कार्यक्रम

30 मई को निर्वाचन सूचना का प्रकाशन होगा। तीन चरणों के निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन कलेक्टर्स करेंगे। तीनों चरणों का नामांकन एक साथ शुरू होगा। 6 जून तक नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 10 जून है।

ग्राम पंचायतों पर मतगणना मतदान के तुरंत बाद होगी। जिन स्थानों पर ग्राम पंचायतों की मतगणना विकासखंड मुख्यालय पर की जाना है वहां पर क्रमशः 28 जून 4 जुलाई और 11 जुलाई को मतगणना की जाएगी। हालांकि चुनाव परिणाम की घोषणा पंच सरपंच व जनपद पंचायत सदस्यों के लिए 14 जुलाई और जिला पंचायत सदस्यों के लिए 15 जुलाई को ही अधिकृत रूप से की जाएगी।

आंकड़ों के आइने में मप्र पंचायत चुनाव 2022

  • कुल जिला पंचायत सदस्य- 875
  • 313 जनपद पंचायतों में कुल सदस्य- 6 हजार 771
  • कुल सरपंच – 22 हजार 921
  • कुल पंच – 3 लाख 63 हजार 726
  • कुल मतदाता- 3 करोड़ 93 लाख 78 हजार 502
  • पुरुष मतदाता- 2 करोड़ 03 लाख 14 हजार 793
  • महिला मतदाता- 1 करोड़ 90 लाख 62 हजार 749
  • अन्य मतदाता- 960
  • मतदान केंद्र-71 हजार 647
  • मतदान कर्मियों की संख्या-4 लाख 25 हजार

91 पंचायतों में अभी नहीं होंगे चुनाव

प्रदेश के 91 पंचायतों में इस कार्यक्रम के तहत चुनाव नहीं होंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक यह ऐसी पंचायतें हैं जहां कार्यकाल नवंबर 2022 के बाद पूरा हो रहा है। इन सभी 91 पंचायतों में नवंबर के बाद अलग से चुनाव कराए जाएंगे।

Next Post

दो सूने घर पर चोरों ने धावा बोला, लाखों का माल ले उड़े

Fri May 27 , 2022
उज्जैन,अग्निपथ। शहर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही। शुक्रवार को भी दो जगह चोरी की घटनाएं सामने आई है। दोनों जगह से चोर सूने घर का ताला तोडक़र नगदी,जेवरात व इलेक्ट्रानिक उपकरण ले गए। दोनों घटनाओं में पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। वारदात […]