दो सूने घर पर चोरों ने धावा बोला, लाखों का माल ले उड़े

उज्जैन,अग्निपथ। शहर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही। शुक्रवार को भी दो जगह चोरी की घटनाएं सामने आई है। दोनों जगह से चोर सूने घर का ताला तोडक़र नगदी,जेवरात व इलेक्ट्रानिक उपकरण ले गए। दोनों घटनाओं में पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

वारदात -1

जीवाजीगंज टीआई गगन बादल ने बताया कि लालबाई-फूलबाई निवासी राजेंद्र शर्मा प्रायवेट जॉब करते है। वह परिवार के साथ इंदौर निवासी बहन के यहां शादी में गए थे। सूना घर देख चोर दरवाजे का ताला तोडक़र घुसे और अलमारी में से सोने के टाप्स, करीब 60 हजार नगद और एक लेपटॉप चुरा ले गए। घर लौटने पर शर्मा को वारदात का पता चला। मामले में उनके पुत्र हर्षित ने केस दर्ज कराया है।

वारदात-2

नीलगंगा पुलिस के मुताबिक राजेंद्र नगर निवासी महेश पिता कैलाश बाबू (40)आईस्क्रीम का धंधा करता है। वह व्यापार के संबंध में गुजरात गया था। सूना घर देख 24-25 मई की रात चोरों ने धावा बोला। ताला तोडक़र घर में घूसे चोर अलमारी से सोने-चांदी के गहने, 70 हजार रुपए और एलईडी टीवी ले उड़े। शुक्रवार को घर लौटे महेश को चोरी का पता चला तो उसने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

Next Post

आईपीएल सट्टे में पकड़ाए चाचा-भतीजे पर धोखाधड़ी का भी केस, रिमांड पर लिया

Fri May 27 , 2022
फर्जी नामों से ली 10 सिम पर सट्टा करने के कारण उलझे उज्जैन, अग्निपथ। लाखों रुपए के साथ आईपीएल का सट्टा करने के आरोप में पकड़ाए चाचा-भतीजे धोखाधड़ी के केस में भी फंस गए। वजह सट्टे में उपयोग किए जा रहे मोबाइल की सभी सिम नामों से ली गई थी। […]