136 बेरोजगार ही पहुंचे, 68 का नौकरियों के लिए चयन
उज्जैन, अग्निपथ। जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में प्रमुख रूप से 5 कंपिनयां शामिल हुई है। मेले के प्रति युवाओं का रूझान कम ही रहा, केवल 136 आवेदन ही रोजगार मेले में शामिल हुए। इनमें से 68 का नौकरियों के लिए चयन हो सका है।
महाश्वेता नगर स्थित रोजगार कार्यालय पर शुक्रवार सुबह 10 से दोपहर 3 बजे के बीच रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के विभिन्न नियोजकों द्वारा एच.आर.अकाउंटेन्?ट, एम.आई.एस. सेल्?स मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, मशीन वर्कर, ऑपरेटर, सिक्?युरिटी गार्ड, सुपरवाईजर आदि? पदों के लिए साक्षात्कार लिए गए। खास बात यह थी कि यह मेला 5 वीं पास से स्नातक व अधिक शैक्षणिक योग्यता यानि सभी श्रेणी वाले आवेदकों के लिए आयोजित किया गया था।
आवेदक मेला स्थल पर अपने दस्तावेज एवं जिला रोजगार कार्यालय का जीवित रोजगार पंजीयन लेकर साक्षात्कार देने पहुंचे थे। जिला रोजगार कार्यालय इंचार्ज अनिल कुमार उपाध्याय ने बताया कि रोजगार मेले में जिस मान से युवाओं की भीड़ होना थी, वैसी नहीं हो पाई। उपाध्याय ने बताया कि मेले में कुल 136 आवेदक शामिल हुए थे, जिला रोजगार कार्यालय द्वारा लगभग 150 युवाओं को रोजगार संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
5 कंपनिया शामिल
रोजगार मेले में जो 5 कंपनिया शामिल हुई थी, उनके पास ज्यादातर पद 9 हजार से 15 हजार रूपए प्रतिमाह तक वेतन वाले थे। इन कंपनियों को 18 से 35 साल उम्र तक के युवाओं की भर्ती करना थी। शुक्रवार के रोजगार मेले में यशस्वी ग्रुप, नवभारत फर्टिलाइजर, प्रतिभा टेक्सटाईल के अलावा सिक्योरिटी गार्ड और लाईफ इंश्योरेंस सेक्टर की दो कंपनिया शामिल हुई थी।