बीएनपी सुरक्षाबल भर्ती में पकड़ाया ‘मुन्नाभाई’

देवास, अग्निपथ। बैंक नोट प्रेस के अंदर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यूनिट में चल रही सुरक्षा बलों की फिजिकल भर्ती प्रक्रिया में धोखाधड़ी का एक सप्ताह के अंदर दूसरा मामला प्रकाश में आया है। गुरुवार को एक व्यक्ति फर्जी तरीके से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की परीक्षा देते हुए धरा गया। सीआईएसएफ के शिकायती आवेदन के आधार पर थाना बीएनपी पुलिस ने आरोपी धीरजसिंह पिता करण सिंह निवासी शेरगंज तहसील रघुराज जिला सतना को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उसने किसी और से लिखित परीक्षा दिलाकर सफलता पाई थी।

मामले का खुलासा गुरुवार को उस समय हुआ जब फिजिकल परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक टेस्ट में उसके अंगुलियों के निशान लिखित परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी से नहीं हुआ। उल्लेखनीय है कि करीब पांच माह पहले सुरक्षा बलों की भर्ती प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा होने के बाद इन दिनों बैंक नोट प्रेस (बीएनपी) में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की यूनिट में शारीरिक दक्षता परीक्षण (फिजिकल टेस्ट) चल रहा है। इसके तहत विभिन्न जिलों के लिखित परीक्षा में सफल होने वाले युवा आ रहे हैं।

गुरूवार को बैंक नोट प्रेस के अंदर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यूनिट में चल रही सुरक्षा बलों की फिजिकल भर्ती प्रक्रिया में फिर धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। इससे पूर्व गत 20 मई को भी एक युवक इसी तरह की प्रक्रिया के दौरान पकड़ा गया था। उक्त युवक पवन पिता केदार सिंह निवासी बमुर बसई, धनेला जिला मुरैना था। इसने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि 10 हजार रूपए देकर एक अन्य युवक को लिखित परीक्षा में बैठाया था।

प्रकरण दर्ज होने के बाद बीएनपी पुलिस परीक्षा देने वाले की तलाश में मुरैना गई थी, लेकिन वहां पहुंचने पर पता चला था कि उक्त युवक पहले से ही जेल में बंद है। वहीं अब गुरूवार को सामने आए नए मामले के बाद लगता है कि बीएनपी थाना पुलिस टीम को सतना जाना पड़ सकता है। फिलहाल बीएनपी थाना पुलिस ने सहायक कमांडेंट नरेंद्र सिंह के शिकायती आवेदन पर आरोपी धीरज सिंह पिता करण सिंह निवासी शेरगंज, रघुराज सतना के खिलाफ धारा 419, 420, 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इनका कहना

बीएनपी में सुरक्षा बलों की भर्ती परीक्षा के दौरान फिजिकल टेस्ट चल रहा है। इस दौरान धीरज सिंह निवासी सतना के बायोमेट्रिक टेस्ट में फोटो व फिंगर प्रिंट मैच नहीं हुए परीक्षा कमांडेंट ने रोककर पूछताछ की तो धीरज सिंह भागने लगा। इसे पकड़ के सख्ती से पुछताछ की गई तो पाया गया कि आरोपी ने अपने किसी साथी के माध्यम से लिखित परीक्षा दिलवाई है और धोखाधड़ी पूर्वक यह भाग ले रहा था। आरोपी पर प्रकरण दर्ज करके उससे पूछताछ की जा रही है। – विवेकसिंह चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक, देवास

Next Post

पत्नी के प्रेमी को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी गिरफ्तार

Fri May 27 , 2022
गांव से बाइक लेकर पहुंचा अलीराजपुर, गुजरात जाने से पहले किया अरेस्ट धार, अग्निपथ। डही ब्लॉक के ग्राम बबली बुजुर्ग हुई नृशंस हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया हैं, हालांकि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत का […]