पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं, सडक़ पर कीचड़ से निकलना तक मुश्किल
धार,(आशीष यादव) अग्निपथ । जहां एक ओर सरकार विकास के वादे जनता के बीच पहुँचाने की बातें करती है तो वही दूसरी जमीनी स्तर पर विकास से कहीं गांव का कोसों दूर का नाता है ऐसा ही मामला जिला मुख्यालय से महज 14 किलोमीटर दूर ग्राम सकतली का है जहां 5 साल पहले प्रधानमंत्री सडक़ निर्माण द्वारा सडक़ का तो निर्माण कर दिया मगर नाली नहीं निर्माण करने से ग्रामीणों व राहगीरों को कीचड़ का सामना करना पड़ रहा है।
कई बार शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर झांक कर भी नहीं देखा। एक बार पंचायत द्वारा नाली निर्माण कराया गया मगर रोड नीची होने के कारण पानी भर जाने से उस परेशानी को दूर नहीं कर पाए। जिम्मेदार विभाग के अधिकारी ने पचायत के पत्र लिखने के बाद भी यह कहकर पल्ला झाड़ दिया कि नाली निर्माण का काम हमारा नहीं है।
इस मामले में हमने जानकारी निकालें तो पता चला तो जो विभाग रोड बनाता है वही नाली निर्माण भी करता है। मगर ठेकेदार द्वारा पैसे बचाने के चक्कर में नाली निर्माण नहीं किया गया। जिला मुख्यालय के पास बसे सकतली गांव की हालत यह तो अंदर गांव की हालत क्या होगी इससे अंदाजा लगाया जा सकता है। तकरीबन पांच साल पहले सडक़ निर्माण के साथ आबादी क्षेत्र की नालियों का लेवल गांव के मुख्य रास्तों से नीची कर दी गई थी।
जिससे गांव की मुख्य सडक़ पर पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। बरसात में ही गांव की सूरत बदहाल हो जाती है। वहीं गर्मी में भी पानी जमा हो जाता है ग्राम पंचायत के समस्या को दूर करने के लिए एक 2 दिन में नाली साफ करवाती रहती है।
गाँव के पप्पू लववंशी का कहना है कि पांच साल पहले सडक़ निर्माण के साथ गांव के पानी की निकासी नाले तक करने के लिए प्रधानमंत्री सडक़ विभाग द्वारा नालियों का निर्माण नहीं करवाया। लेकिन गांव के मुख्यमार्ग जमीनी स्तर से नालियों का निर्माण सही नहीं किया गया । अब हालात यह हो रहे है कि सडक़ पर पानी भरा हुआ है। गंदगी से सराबोर सडक़ में मच्छरों की आवक भी होने लगीं है जिससे लोगों की नींद हराम हो गई है।
नालियों द्वारा पुराने नाले तक गहरीकरण कर अधूरे निर्माण को प्रशासन द्वारा शीघ्र पूरा कराना चाहिए जिससे गांव में पानी की समुचित निकासी की व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू हो सके। फिर भी जिम्मेदार लोगों द्वारा समस्या के निराकरण की दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
खतरे से खाली नहीं रात का सफर
हालात ऐसे हैं कि रात के अंधेरे में सडक़ पर सफर करना आसान नहीं, बंद और बिगड़ी सडक़ के कनारे बिजली के खंभों की स्ट्रीट और टयूब लाइटों के कारण अंधेरे में सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं। बताया गया है कि रात के अंधेरे में कीचड़ और पानी के बीच पैदल चलना मुश्कल हो गया है। वही वाहन चालक असमय दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।
कोई नेता नहीं देता ध्यान
सडक़ बनाने के साथ जल निकासी के लिए नाली का निर्माण भी कराया जाए। इसके बाद समस्या खत्म होगी। अफसरों के साथ जनप्रतिनिधि भी इस तरफ ध्यान दें यह समस्या कई साल से लगातार है। प्रतिदिन गंदे पानी में लोग गिरकर चोटिल होते हैं। कपड़े भी खराब हो जाते हैं। लोगों की शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हुई यह मार्ग तीन गांवों को जोड़ता है। सभी इससे निजात पाने के लिए ग्राम पँचायत अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के चक्कर काट रहे है। लेकिन पांच साल से समस्या जस की तस है।
प्रशासन नही कराए व्यवस्था पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं है। जिस कारण इस मार्ग पर जलभराव रहता है, प्रशासन अपने रास्ते से निकासी की व्यवस्था कराए जिसे गामीणो को कुछ राहत मिले इसके कारण तीन गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस मार्ग से क्षेत्र के विधायक व उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह भी कहीं बार निकले मगर उनको भी यह रोड पर गंदा पानी एकत्रित होता हुआ नहीं दिखा जब जनप्रतिनिधि ऐसे अनदेखी करेंगे तो जिम्मेदार अधिकारी कैसे काम करेंगे
ग्रामीणों का कहना
- जब प्रधानमंत्री सडक़ निर्माण विभाग द्वारा रोड बनाई गई थी जब नाली निर्माण नहीं कराया गया था हमने विभाग को नाली निर्माण के लिए कई बार लेटर लिखे मगर अभी तक निर्माण नही हुआ पचायत के माध्यम से नाली सफाई करवाई जाती है – नारायण कामदार, पूर्व सरपंच सकतली
- वही ग्रमीण बताते है कि नाली निकासी नहीं होने के कारण हम 5 साल से परेशान हो रहे हैं हमारे मोहल्ले वह मेरे घर के कई सदस्य मच्छरों के कारण कई बार बीमार हो गए हमारे घर के सामने पानी इक_ा हो जाने से हमें निकलने में भी काफी परेशानी होती है नाली निर्माण को लेकर जब ग्रामीण से बात की गई तो उन्हें पता ही नहीं कि सचिव शायद खड़ी के है कोई हमने तो कई दिनों से देखा तक नही – कृष्णा सुरलाया
- आरईएस विभाग द्वारा रोड बनाई थी जब इस पर डंपर निकले थे जिसके कारण रोड पूरी खराब हो गई थी नाली में मिट्टी चले जाने के कारण पानी निकासी नहीं हो रही है बच्चे बूढ़े सभी लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है कई बार जिम्मेदार विभाग को इसकी जानकारी भी दी मगर जिम्मेदार इस ओर झांकने तक नहीं आए वही कई बार शिकायत भी करी मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही हर रोज मोहल्ले के लोग नालिया साफ करते हैं फिर भी पानी की निकासी नहीं होने से नाली भर जाती है वह पानी रोड पर आ जाता है – देवीलाल यादव