बडऩगर, अग्निपथ। बिजली से चलने वाली पानी खींचने की मोटरें कम कीमत पर बेचते हुए इंगोरिया पुलिस ने दो लोगों को घेराबंदी कर धरदबोचा। इनके बास से एक लाख रुपए से ज्यादा का चोरी मोटरें जब्त हुई हैं।
जिले में हो रही नकबजनी और चोरी की वारदातों से निपटने के लिए पुलिस कप्तान के निर्देश पर बडऩगर पुुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) रविन्द्र बोयट ने थाना इंगोरिया पर थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटे के नेतृत्व में सउनि दिनेश निनामा, प्र. आर. संग्रामसिंह, प्र.आर. राहुल सिह, आर. सतीश, शिवकान्त, जितेन्द्र पाल, राकेश गुर्जर आदि की टीम गठित की गयी। टीम को मुखबिरों से 29 मई की दोपहर दो संदिग्धों द्वारा विद्युत मोटरो को कम कीमत पर बेचने की बात बता चली।
त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों संदिग्धों को ग्राम खरसौदखुर्द से घेराबन्दी कर दबोच लिया एंव उनके कब्जे से तीन विद्युत मोटर एवं घटना में उपयोग की गईं दो मोटर सायकल पुलिस टीम द्वारा बरामद की गयी है । पकड़े गये आरोपियों कालूराम पिता सुरेश मोंगिया (22) एवं दिनेश पिता सुरेश मोंगिया (20) दोनों निवासी ग्राम कचलाना थाना बिलपांक जिला रतलाम है। इनकी गैंग का सरगना करणसिंह मोंगिया निवासी ग्राम कचलाना फरार है । जिसकी धर पकड़ के पुलिस द्वारा प्रयास किये जा रहे है।
क्षेत्र तथा दिगर जिले के अन्य सम्पत्ति संबंधि मामलो के खुलासा की सम्भावना है । जप्त शुदा विद्युत मोटरे आरोपियो द्वारा ग्राम पलवा से चुराना बताया है जिसके संबंध में थाना हाजा पर अपराध पुर्व से पंजीबद्ध है । जिसकी विवेचना टीम द्वारा की जा रही है । पुलिस टीम द्वारा जप्त माल की कीमत लगभग 01 लाख 30 हजार रुपये बताई जा रही है ।