देवास, अग्निपथ। जिले की कांटाफोड़ तहसील में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांजा की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी से कुल 52 किलो गांजा जब्त किया गया जिसकी कीमत 10 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
मुखबिर की सूचना के बाद नेमावर पुलिस की टीम ने गुराडिया फाटा साततलाई रोड पर एक संंदिग्ध व्यक्ति को देखा जिसके पास प्लास्टिक की दो बोरियां थीं। पुलिस को देखकर वो भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी करके दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम गोविंद पिता मिश्रीलाल तंवर निवासी ग्राम मेलपिपल्या बताया। बोरियों की जांच करने में अंदर से पांच पैकेट मिले जिन्हें खोलकर देखा गया तो अंदर गांजा था। इनका वजन 52.1 किलो निकला। इसकी कीमत करीब 10 लाख 5 हजार रुपए है।
एएसपी कन्नौद सूर्यकांत शर्मा ने बताया आरोपी पूर्व से गांजे की तस्करी में लिप्त रहा है, अधिकतर वो चार पहिया वाहन की मदद से गांजा इधर से उधर ले जाता है, इसमें उसके कुछ साथी भी शामिल रहते हैं। एसडीओपी ज्योति उमठ कन्नौद ने बताया आरोपी से पूछताछ की जा रही है वो यह गांजा कहां से लाया और कहां सप्लाय करने जा रहा है।
आरोपी के खिलाफ बैतूल जिले में पूर्व से एक प्रकरण दर्ज हाने की जानकारी सामने आई है जो संभवत: एक्सीडेंंट से जुड़ा हुआ है। कार्रवाई में टीआई आरआर वास्कले, उनि चितामण चौहान, प्रआर योगेश मालवीय, प्रआर मनीष मीणा, प्रआर दीपक पटेल, आर भरत शर्मा एवं सायबर सेल टीम उनि राजकुमार मालवीय, प्रआर सचिन चौहान एवं आरक्षक शिवप्रताप सिंह सेंगर का सराहनीय योगदान रहा।