देवास में कंजर डेरों में ऑपरेशन प्रहार, करोड़ों का माल किया जब्त

400 अधिकारी, जवानों की दो दर्जन टोलियों की कार्रवाई

देवास, अग्निपथ। देवास पुलिस मंगलवार रात को ऑपरेशन प्रहार के तहत एक्शन में दिखी। देर रात 2 बजे जिले के अलग-अलग इलाकों में 16 कंजर डेरों पर दबिश दी। दो दर्जन से अधिक जवानों की टोली और 400 के लगभग अधिकारी इस अभियान में शामिल हुए। पांच करोड़ से अधिक कीमती चोरी का सामान बरामद हुआ है। इस अभियान में एक दर्जन से अधिक फरारी बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।

मंगलवार देर रात करीब दो बजे एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने अधीनस्थों को सूचना दी और ऑपरशन प्रहार के लिए तैयार रहने को कहा। इसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देना शुरू की। जानकारी के अनुसार जिले के पीपलरावां, टोंकखुर्द, टोंककलां, नेवरी, भौंरासा सहित अन्य क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया। डीएसपी क्राइम किरण शर्मा ने बताया कंजरों का अंतरराज्यीय वाहनों से कटिंग करने वाला गिरोह सक्रिय था जो मालवा निमाड़ के अलावा आसपास के राज्यों में भी वारदात को अंजाम देता था और सामान लेकर यहां आ जाता था। इसके चलते मंगलवार देर रात को दबिश दी गई। अभियान में 100 से ज्यादा दो पहिया वाहन, एक दर्जन चारपहिया वाहन, देशी कट्टे, ट्रैक्टर-ट्रॉली, पिकअप, आईशर सहित अनेकों वाहनों के कलपुर्जे मिले। एक दर्जन चोरी किए गए मवेशी के साथ पानी की मोटर्स, ट्रक कटिंग का सामान, दर्जनों एसी, फ्रिज, मोबाइल फोन, कपड़े, जूतों, दवाइयों एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के दर्जनों कार्टून्स बरामद किए गए।

ड्रोन कैमरों से निगरानी के बाद धावा

कार्रवाई के दौरान अत्याधुनिक संसाधनों का प्रयोग भी पुलिस ने किया। ड्रोन कैमरों से पहले निगरानी की गई, उसके बाद धावा बोला गया। पुलिसकर्मियों के पास भी कैमरे थे। जिनका उपयोग अभियान के दौरान किया गया। जिस समय कार्रवाई की गई उस समय आरोपी और उनके परिजन चैन की नींद सो रहे थे। किसी को कानों-कान भनक नहीं लगी। इससे पूर्व भी समय-समय पर पुलिस इस तरह की कार्रवाई के प्रयास करती रही है लेकिन अधिकांश मामलों में आरोपी मौके से भाग निकलते थे। पुलिस ने जब कार्रवाई की तो एक-एक डेरे पर लाखों का माल पड़ा था। कहीं महंगे फ्रीज, कूलर, एसी, तो कहीं पर दो और चार पहिया वाहन के साथ ही देशी कट्टे, मोबाइल सहित काफी संख्या में कीमती सामान पड़ा था। पुलिस ने दबिश देकर करोड़ों का माल जब्त करने के साथ ही एक दर्जन से अधिक कंजरों को गिरफ्तार भी किया है।

पिछले दिनों दिनदहाड़े ट्रक से हुई थी चोरी

पिछले दिनों देवास-उज्जैन हाईवे पर चलते ट्रक से चोरी का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात की थी। एक युवक बाइक चला रहा था जबकि दूसरा चलते ट्रक से अनाज की बोरी निकालकर नीचे फेंकता है और वापस चलती बाइक पर बैठ जाता है। यह घटना देवास के पास गांव सिंगावदा की थी। हैरानी यह थी कि दिनदहाड़े यह वारदात की गई थी। इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। अमूमन इस तरह की वारदात में कंजर गिरोह का हाथ रहता है। वे हाईवे पर इसी तरह ट्रक कटिंग करते हैं। कहा जा रहा है कि यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने योजना बनाई और कंजर डेरों पर दबिश दी गई।

पुलिस कंजर डेरो के युवाओ को जोड़ेगी मुख्यधारा से, दिलाएगी रोजगार

देवास जिले के कंजर ढेरों में रहने वाले युवाओं को पुलिस अब मुख्यधारा में जोडऩे का काम करेगी। एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर कार्यवाही के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बताया कि देवास की कंपनियों में बात करने के बाद इन युवाओं को रोजगार भी दिलवाया जाएगा, ताकि वह अवैध गतिविधियों में लिप्त ना हो सके।

Next Post

11 साल पुराने बीज घोटाले में कंपनी मालिक गिरफ्तार

Wed Jun 1 , 2022
500 किसानों को बीज उत्पादक बताकर लगाया 10 करोड़ का चूना उज्जैन, अग्निपथ। 11 साल पहले उज्जैन में करोड़ो रूपयों का बीज घोटाला करने वाला मुख्य अपराधी बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। आर्थिक अपराध शाखा ने महानंदा नगर स्थित घर से उसे गिरफ्तार किया है। धोखेबाज आरोपी ने […]