देवास, अग्निपथ। शहर के बीएनपी थाना क्षेत्र के ग्राम कालूखेड़ी में गुरुवार को जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई। जिसमें कुछ लोगों ने एकमत होकर चार लोगों पर हथियारों से हमला कर दिया। घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया जहां से दो की हालत गंभीर होने के चलते इंदौर रैफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार ग्राम कालूखेड़ी में स्थित जमीन को लेकर दो पक्षों में कई समय से विवाद चल रहा है जिसमें कोर्ट ने भी फैसला कर दिया है। गुरुवार को कर्मचारी कॉलोनी में रहने वाले भूपेंद्र सूर्यवंशी अपने रिश्तेदारों के साथ कालूखेड़ी स्थित कृषि भूमि पर पहुंचे थे। जहां आसपास रहने वाले कुछ लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। जिसमें राजकुमार, भूपेंद्र सूर्यवंशी, देवेन्द्र उर्फ शैलू मोरे घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। राजकुमार और भूपेंद्र को हालात गंभीर होने पर इंदौर रैफर कर दिया गया है।
देवेन्द्र मोरे ने बताया कि यह जमीन भूपेन्द्र सूर्यवंशी की पत्नी के नाम से है और हम कई समय से यहां पर खेती कर रहे हैं। इस जमीन को लेकर कोर्ट में भी केस चला था जिसे हम जीत गए हैं। जब हम गुरूवार को वहां गए तो सुभाष गौड़, दीपक गौड़, विशाल गौड़, कालू, बापूलाल, पवित्रा बाई का पति एवं उसके दो लडक़ों एवं अन्य कुछ लोगों ने हथियारों से हम पर हमला कर दिया और जातिसूचक शब्दों से संबोधित करते हुए मारपीट की।
मामले में बीएनपी थाना पुलिस ने मामले में मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष से भी एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। खबर लिखे जाने तक दूसरे पक्ष से किसी प्रकार का कोई प्रकरण दर्ज नही करवाया गया था।