रिश्वत की दूसरी किश्त लेते राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार

Dewas lokayut karwai 03 06 22

जमीन सीमांकन के लिए 9 हजार रुपए लेने पर लोकायुक्त ने पकड़ा

देवास, अग्निपथ। जिले की सतवास तहसील में उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत की दूसरी किश्त के 9 हजार रुपये लेते एक राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। जमीन सीमांकन के लिए राजस्व निरीक्षक ने 20 हजार रुपये की मांग की थी। एक सप्ताह पहले पीडि़त किसान ने 11 हजार रुपये राजस्व निरीक्षक को दिए थे। शुक्रवार दोपहर किसान 9 हजार रुपये देने पहुंचा था। इस दौरान लोकायुक्त ने राजस्व निरीक्षक को ट्रेप किया।

मिली जानकारी अनुसार देवास जिले की सतवास तहसील के बड़ोदा ग्राम के रहने वाले सत्यनारायण गुर्जर ने जमीन सीमांकन को लेकर लोक सेवा केंद्र में कुछ दिन पहले आवेदन दिया था। इसके बाद प्रकरण तहसील कार्यालय में राजस्व निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे के पास पहुंचा तो उन्होंने जमीन सीमांकन के लिए रुपयों की मांग की। किसान से 11 हजार रुपये लेने के बाद राजस्व निरीक्षक धुर्वे जमीन सीमांकन करने पहुंचे थे, लेकिन नक्शे में गड़बड़ी बताकर सीमांकन नहीं किया और 9 हजार रुपये की मांग और कर डाली।

जिससे परेशान होकर किसान ने 1 जून को शिकायत लोकायुक्त को कर दी। किसान शुक्रवार दोपहर को राजस्व निरीक्षक के शासकीय आवास पर रुपये लेकर पहुंचा और जैसे ही रुपये दिए। लोकायुक्त ने राजस्व निरीक्षक धुर्वे को पकड़ लिया। किसान सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि करीब एक माह सीमांकन के लिए इधर से उधर भटकाया जा रहा था। जिस कारण उसने परेशान होकर लोकायुक्त को शिकायत कर दी।

Next Post

इन्दौर-अहमदाबाद हाइवे पर डकैती की तैयारी करते 3 पकड़ाए, 3 फरार

Fri Jun 3 , 2022
8 मोटर साईकिल व अन्य हथियार सहित सामग्री को किया जब्त झाबुआ, अग्निपथ। पुलिस अधिक्षक झाबुआ अरविन्द तिवारी द्वारा थाना कोतवाली में वाहन चोरी की घटना को लेकर थाना प्रभारी संजय रावत को वाहनों को ट्रेस कर आरोपीयों को पकडने के सख्त निर्देश दिये गये थे। थाना कोतवाली पुलिस और […]
jhabua daketi girftar