खेल सामग्री खरीदी में अनियमितता पर तीन प्राचार्य निलंबित

निलंबित, suspend, निलंबन

रतलाम, अग्निपथ। जनजाति कार्य विभाग में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अंतर्गत खेल सामग्री क्रय करने में अनियमितता पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने जिले के तीन प्राचार्यों को निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की है।

जनजाति कार्य विभाग में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अंतर्गत रतलाम जिले की विभागीय शैक्षणिक संस्थाओं को खेल सामग्री क्रय किए जाने हेतु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रति संस्था 25 हज़ार रुपए दिए गए थे। प्रदाय आवंटन अनुसार संस्था प्राचार्य को संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु नियमानुसार खेल सामग्री का वितरण किया जाना था। संस्था प्राचार्य द्वारा खेल सामग्री क्रय में अनियमितता की जानकारी संज्ञान में आने पर सामग्री का भौतिक सत्यापन करवाकर निरीक्षण करवाया गया, निरीक्षण में अनियमितता पाई गई।

इस संबंध में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरवन की प्राचार्य प्रीति जैन, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना के प्राचार्य पंकजसिंह चंदेल एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरवन के प्रभारी प्राचार्य शिवरमन बोरीवाल को निलंबित किया है। इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु प्रतिवेदन संभाग आयुक्त उज्जैन को प्रेषित किया गया है।

Next Post

रिश्वत की दूसरी किश्त लेते राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार

Fri Jun 3 , 2022
जमीन सीमांकन के लिए 9 हजार रुपए लेने पर लोकायुक्त ने पकड़ा देवास, अग्निपथ। जिले की सतवास तहसील में उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत की दूसरी किश्त के 9 हजार रुपये लेते एक राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। जमीन सीमांकन के लिए राजस्व निरीक्षक ने 20 हजार रुपये […]
Dewas lokayut karwai 03 06 22