8 मोटर साईकिल व अन्य हथियार सहित सामग्री को किया जब्त
झाबुआ, अग्निपथ। पुलिस अधिक्षक झाबुआ अरविन्द तिवारी द्वारा थाना कोतवाली में वाहन चोरी की घटना को लेकर थाना प्रभारी संजय रावत को वाहनों को ट्रेस कर आरोपीयों को पकडने के सख्त निर्देश दिये गये थे। थाना कोतवाली पुलिस और क्राईम टीम लगातार चोरी गए वाहनों में आये सी.सी.टी.वी. फुटेजों के आधार पर पता तलाश की जा रही थी। बाहरी जिले के चोर आने से सफलता नही मिल पा रही थी । कोतवाली ,क्राईम टीम को दिनांक 02.06.2022 , को मुखबीर व्दारा बताया गया की 6-7 लोगों की टीम बडी घटना करने के लिये काकडकुआ, हसलवड, टांडा, धार के लोग अलग-अलग मोटर साईकिलो से व मय हथियार के पारा-झाबुआ तरफ निकले है।
मुखबिरों की सुचना पर थाना कोतवाली और क्राईम टीम हुलिया छुपाकर ,घात लगाकर नजर बनाये हुवे थे कि रात्रि 12.00 बजे से आसपास पारा रोड तरफ से मोटर साईकिलों से आते दिखे। और अनास नदी के पुलिया के निचे प्लान करते दिखे पुलिस ने चारो तरफ से घैराबन्दी की और दबीश देकर घेराबंदी कर तीन लोग पकडऩे में सफलता प्राप्त हुई अन्य 03 लोग भाग गये। जो पकड़ में आये लोग जिनका नाम दीपक पिता कवरसिंह मण्डलोई निवासी काकडकुआ, थाना टांडा, मुकेश पिता रकसिंह बघेल निवासी हसलबड थाना टांडा जिला धार, एक नाबालिक निवासी हसलबड थाना टांडा जिला धार का होना बताया।
सख्ती से पुछताछ करने पर अन्य साथियों के नाम नकु पिता करमसिंह वास्कले नि. हसलबड, रायसिंह पिता चमारसिंह सिंगाड नि. हसलबड, नानभाया पिता मगरसिंह मण्डलोई नि. काकडकुआ का होना बताया। मौके से फालिया, सरिया, 06 मोटरसाकिले अलग-अलग कम्पनी की जप्त किया गया। आरोपियों से घटना मे उपयोग मोटरसाईकिलो के बारे में पूछताछ करने पर झाबुआ व आसपास से चोरी करना बताया। तथा गिरफ्तार आरोपियों से प्रथक प्रथक पुछताछ करने पर अन्य मोटरसाईकिले भी बताई।
अभी तक कुल जप्त 08 मोटरसाईकिले कि किमती 5 लाख रुपये कि हैं। फरार आरोपियों से और भी मोटरसाईकिले मिलने की सम्भावना है। आरोपी के खिलाप 399, 402 भादवि, 25(2) आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा अन्य चोरी कि घटना से पूछताछ की जा रही है। पूरी कार्यवाही में अनुविभागी अधिकारी बबीता बामनिया, थाना प्रभारी कोतवाली, संजय रावत उनि, कैलाश चन्द सिर्वी क्राइम ब्रांच प्रभारी, उनि रामसिंह चौहान, उनि. उषा अलावा सउनि जगदीश नायक, सउनि सरदार राठौड़, प्रधान आर. रमेश, रहिश खान, आर. गमतु, मुकेश, मनोहर, रतन जितेन्द्र, विजय, मनीष, रामप्रताप एवं साइबर सेल टीम का सराहनी योगदान रहा।