विक्रम के कैंपस में चले पत्थर, छात्रों के दो गुट भिड़े

कुलपति ने कहा- विश्वविद्यालय से बर्खास्त होंगे हंगामा करने वाले छात्र

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में सोमवार दोपहर जमकर हंगामा हुआ। विद्यार्थियों के दो गुटों के बीच विवाद के बाद दोनों तरफ से जमकर पथराव किया गया। झगड़ा करने वाले युवकों ने विश्वविद्यालय में भी तोडफोड़ की। इस घटना के बाद एक गुट दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने माधवनगर थाने भी पहुंचा था।

यह घटना सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे की है। विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता और बीबीए का छात्र राज मेहता एक कार्यक्रम के लिए इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में परिषद के विद्यार्थियों को बुलाने पहुंचा था। यहां बी. टेक के छात्र शान लोधी नामक छात्र के साथ उसकी कहासुनी हो गई। शान और उसके साथियों ने राज मेहता के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके कुछ देर बाद मोटरसाइकिलों पर सवार होकर राज के साथी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट पहुंच गए और राज के साथ मारपीट करने वालों के साथ हाथापाई करने लगे।

डिपार्टमेंट की शटर गिराकर युवकों ने एक दूसरे पर हमला किया। एक-दूसरे के गुटों पर पत्थर चलाए। करीब 10 मिनट तक इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट परिसर में हंगामा और फसाद होता रहा। डिपार्टमेंट में मौजूद प्रोफेसर्स ने इन्हें अलग-अलग किया। हंगामे की सूचना के बाद कुलपति प्रो. अखिलेश पांडेय भी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट पहुंचे। कुलपति ने यहां लगे क्लोज सर्किट कैमरा के फुटेज चेक किए।
कुलपति बोले- हंगामे में बाहरी भी शामिल
कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय का कहना है कि जिन भी विद्यार्थियों ने इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में विवाद किया है, उनके खिलाफ सख्त एक्शन ली जाएगी। ऐसे विद्यार्थियों को बर्खास्त करने की कार्यवाही होगी। कुलपति ने बताया कि हंगामा करने वालों में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के अलावा बाहरी तत्व भी शामिल थे, इनके खिलाफ विश्वविद्यालय की तरफ से एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज

माधवनगर पुलिस ने राज की शिकायत पर शान इब्राहिम आदर्शनगर नागझिरी, नयन काले, शोएब कुरैशी, अनिकेत उर्फ दत्ता मिश्रा, अमन, नमन, विपिन और अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डिपार्टमेंट में हुई घटना के बाद दर्जनों छात्र माधवनगर थाने पहुंचे थे। जिनके साथ कुलपति अखिलेश कुमार पांड्ेय भी थे। उन्होने थाना प्रभारी मनीष लोधा से हंगामा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कहीं है।

Next Post

कोठी में अपर आयुक्त कार्यालय में लगी आग

Mon Jun 6 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। कोठी पैलेस के अपर आयुक्त कार्यालय में सोमवार सुबह आगजनी की घटना हो गई है। आगजनी में अपर आयुक्त कार्यालय का काफी सारा रिकार्ड जल गया है। कोठी पैलेस फिलहाल खाली हो चुका है और यहां से नए प्रशासनिक भवन व स्मार्ट सिटी कार्यालय में सामान शिफ्ट किया […]
MPEB ujjain aag