कोठी में अपर आयुक्त कार्यालय में लगी आग

MPEB ujjain aag

उज्जैन, अग्निपथ। कोठी पैलेस के अपर आयुक्त कार्यालय में सोमवार सुबह आगजनी की घटना हो गई है। आगजनी में अपर आयुक्त कार्यालय का काफी सारा रिकार्ड जल गया है। कोठी पैलेस फिलहाल खाली हो चुका है और यहां से नए प्रशासनिक भवन व स्मार्ट सिटी कार्यालय में सामान शिफ्ट किया जा रहा है।

कोठी महल में सोमवार सुबह करीब 10 बजे पहले तल पर स्थित अपर आयुक्त राजेश बाथम के कार्यालय के पास बने कमरे में एकाएक आग लग गई। कमरे में रखे दस्तावेज और फर्नीचर व अन्य सामान सामान जल गया। दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना के बाद अब राजस्व अधिकारियों ने जले हुए कागजों की जांच की।

शार्ट सर्किट हो सकता है कारण

माधवनगर थाना प्रभारी मनीष लोधा भी यहां पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि अपर आयुक्त कार्यालय के पास खाली जगह में बिजली के तार अस्त-व्यस्त थे। आशंका है कि इन्हीं में शार्ट सर्किट की वजह से आगजनी की घटना हुई है।

चल रही है शिफ्टिंग

नए प्रशासनिक भवन के शुभारंभ के बाद कोठी पैलेस से विभिन्न कार्यालयों का सामान शिफ्ट करने का काम चल रहा है। नए भवन में तीसरे माले पर संभागायुक्त कार्यालय के लिए भी जगह निर्धारित थी लेकिन संभागायुक्त और अपर आयुक्त कार्यालय नए भवन में शिफ्ट में नहीं हुए। संभागायुक्त संदीप यादव के निर्देश पर उनके कार्यालय को सिंहस्थ मेला कार्यालय में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है।

रिकार्ड पुराने भवन में ही

संभागायुक्त और कलेक्टर कार्यालय का पुराना रिकार्ड फिलहाल कोठी पैलेस में ही रखा हुआ है। साल 2020 में 19 फरवरी को भी कोठी पैलेस की रिकार्ड शाखा में आगजनी की बड़ी घटना हो चुकी है। आगजनी की इस घटना में कलेक्टर कार्यालय का पुराना रिकार्ड जलकर खाक हो गया था।

चलती कार बनी आग का गोला, सवार बचे

उज्जैन,अग्निपथ। देवासरोड पर सोमवार रात एक चलती कार में आग लग गई। घटना के समय कार में तीन लोग सवार थे, जो आग लगते ही कार छोडक़र भाग गए।

टीआई विक्रमसिंह ईवने ने बताया कि रात करीब 8.30 बजे इंडिका कार एमपी 13 सीबी 3508 में तीन लोग जा रहे थे। इसी दौरान संभवत: शार्ट सर्किट से कार में आग लग गई। आगजनी होते ही उसमें सवार कार छोडक़र भाग गए। कार मे सीएनजी सिलेंडर लगा होने से कुछ ही देर में कार आग का गोला बन कई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड के वाहनों ने आग पर काबू किया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। कार आशु पिता श्यामलाल गोयल निवासी ब्राह्मण गली के नाम रजिस्टर्ड है।

Next Post

इंश्योरेंस पॉलिसी अपडेट के नाम पर की थी लाखों की ठगी,जेल भेजा

Mon Jun 6 , 2022
किराए पर भी देता था बैंक अकाउंट, 40 लाख का ट्रांजेक्शन मिला, साथी की तलाश उज्जैन,अग्निपथ। राज्य साइबर सेल इंश्योरेंस पॉलिसी अपडेट करने के नाम पर लाखों रुपए ठगने के आरोपी दिल्ली से पकडक़र लाई है। पूछताछ के बाद सेल ने उसे सोमवार को जेल भेज दिया। मामले में पुलिस […]