‘विक्रम’ के प्रोफेसर का व्हाट्सएप हुआ हैक, ठग ने मैसेज कर मांगे रुपए

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्विविद्यालय की संस्कृत अध्ययनशाला में पदस्थ असिस्टेंड प्रोफेसर डॉ. राजेश्वर शास्त्री मूसलगांवकर का व्हाट्सएप एकाउंट हैक साइबर ठगों द्वारा हैक कर दिया गया है। सोमवार शाम को करीब 2 घंटे तक उनके व्हाट्सएप एकाउंट से 100 से ज्यादा लोगों को मैसेज भेजे गए। मैसेज में सभी को क्यू-आर कोड भेजकर उनसे 5-5 हजार रूपए भेजने को कहा गया। इस दो घंटे की अवधि में प्रो. मूसलगांवकर का फोन भी नहीं लग पा रहा था।

मंगलवार को डा. राजेश्वरशास्त्री मूसलगांवकर ने स्टेट साइबर सेल उज्जैन ब्रांच में अपने साथ हुए इस घटनाक्रम की शिकायत की है। उन्होंने साइबर टीम को बताया कि सोमवार शाम करीब 7 बजे अज्ञात सायबर ठगों द्वारा मेरा व्हाट्सएप एकाउंट हैक कर कॉल लिस्ट में शामिल लोगों को मैसेज भेजे गए। प्रत्येक मैसेज के साथ एक क्यू-आर कोड भी भेजा गया। मैसेज के माध्यम से सभी से 5-5 हजार रूपए भेजने को कहा गया।

डा. मूसलगांवकर के कुछ परिचितों ने इस क्यू-आर कोड पर रुपए डाल भी दिए। रात करीब 9 बजे डा. मूसलगांवकर को अपने व्हाट्सएप एकाउंट से इस तरह के मैसेज भेजे जाने के बारे में पता चला। उन्होंने तत्काल सभी परिचितों को मैसेज भेजकर एकाउंट हैक होने की जानकारी दी और आगाह किया।

पहली बार हुआ ऐसा

किसी शख्स का फेसबुक एकाउंट हैक कर सायबर ठगों द्वारा फेसबुक की फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों को मैसेज भेजकर रुपए मांगे जाने के अब तक कई सारे उदाहरण सामने आ चुके है। इस तरह की कई सारी शिकायतें राज्य सायबर सेल तक पहुंची भी है। किसी का व्हाट्सएप एकाउंट हैक कर कॉल लिस्ट में शामिल लोगों से रुपए मांगे जाने का घटनाक्रम पहली बार सामने आया है। खास बात यह है कि जिस वक्त सायबर ठग डा. मूसलगांवकर के परिचितों को मैसेज भेज रहा था, उस दौरान उनका फोन भी नहीं लग पा रहा था।

Next Post

शिवधाम में सूखा, पानी के लिए परेशान 300 परिवार

Tue Jun 7 , 2022
पीएचई लाइन के लिए कलेक्टर के पास पहुंचे रहवासी, कॉलोनाइजर सितलानी की शिकायत उज्जैन, अग्निपथ। देवास रोड स्थित हामूखेड़ी गांव में बनी शिवधाम कॉलोनी में रहने वाले 300 से ज्यादा परिवार पानी को तरस रहे है। इस कॉलोनी को बने 5 साल हो गए है लेकिन यहां पीएचई की लाईन […]