सागवान लकड़ी अवैध परिवहन मामले में तीन दिन बाद प्रकरण दर्ज

धार, अग्निपथ। वन विभाग सरदारपुर ने तीन दिन बाद सागवान की लकड़ी के अवैध परिवहन मामले में वन विभाग ने कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक वन विभाग को शनिवार शाम 4:30 बजे के करीब नेशनल हाईवे स्थित फूलगांवडी बाईपास के समीप गुजर रहे ट्रक (क्रमांक एमपी 34 एच 6505) को रोका व तफ्तीश की गई। वाहन चालक राजाराम बंसीलाल साहू निवासी सागर द्वारा मध्य प्रदेश-गुजरात सीमा पर स्थित पिटोल बॉर्डर से जारी ट्रांजिट परमिट (टीपी) अधिकारियों को दिखाई। टीपी में दर्ज क्षमता से अधिक माल लोड होने की आशंका के चलते वाहन को सरदारपुर वन विभाग परिसर लाया गया एवं टीपी से सागवान लकड़ी का मिलान किया तो उक्त माल ओवरलोड पाया गया।

वन विभाग के अधिकारी द्वारा उक्त सागवान लकड़ी हेतु गुजरात के वेदपुर से जारी ओरिजिनल टीपी तलब की गई। उस टीपी के मुताबिक उक्त सागवान की लकड़ी सागर में संचालित फर्म कल्पना टिंबर पर ले जाई जा रही थी। गुजरात से जारी टीपी में सागवान लकड़ी 186 नग एवं जलाऊ लकड़ी 30 क्विंटल (लगभग 112 नग) दर्शाई गई थी। वन विभाग द्वारा जप्त की गई लकडिय़ों में लगभग 433 नग सागवान की लकड़ी के ल_े बल्ली जलाउ लकड़ी पाई गई जिसके अनुमानित लागत लगभग 3 लाख बताई जा रही है।

उक्त जानकारी देते हुए वन विभाग के अनु विभागीय अधिकारी संतोष कुमार पाराशर ने बताया कि उक्त मामले में वन उपज व्यापार विनियमन अधिनियम (1969) के नियम 5, 15,16 मध्य प्रदेश वन उपज अभिवहन नियम (2000) के नियम 3,22 तथा भारतीय वन अधिनियम (1927) के नियम 41, 91,52 के तहत वाहन चालक राजाराम पिता बंसीलाल साहू निवासी सागर एवं अन्य 3 आरोपियों वाहन हेल्पर वाहन मालिक एवं क्रेता के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।वन विभाग द्वारा की गई उक्त कार्रवाई में वन क्षेत्राधिकारी महेश कुमार अहिरवार एवं टीम का सराहनीय योगदान रहा।

बॉर्डर पार कर होता है अवैध परिवहन का खेल

विगत कई वर्षों से इंदौर – अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिटोल स्थित सीमा बॉर्डर क्रॉस कर लकड़ी माफिया वाहन में ओवरलोडिंग माल भरकर प्रशासन को खुली चुनौती देते आए हैं। कई मामलों में चेकिंग के दौरान टीपी दिखाकर वन विभाग के आला अधिकारी को गुमराह करने का खेल लकड़ी माफिया बेखौफ होकर खेल रहे हैं। सरदारपुर वन परिक्षेत्र में पूर्व में रेंजर के पद पर पदस्थ रह चुके संतोष पाराशर के अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग पद पर सरदारपुर वन परिक्षेत्र में पदस्थ होते ही वन विभाग द्वारा संदिग्ध टीपीयों की निष्पक्ष गहन जांच कर सागवान की लकड़ी ओवरलोड परिवहन का प्रकरण दर्ज किया जाना प्रशंसनीय होकर जन चर्चा का विषय बन रहा है। पूर्व मे रेंजर के पद पर सेवाएं दे चुके पाराशर के कार्यकाल के दौरान अवैध परिवहन माफिया खौफजदा थे।

Next Post

मतदान बहिष्कार की चेतावनी के बाद तराना सीईओ ने किया गांव दौरा

Thu Jun 9 , 2022
मालखेड़ा के ग्रामीणों की जानी समस्या, माना नहीं हुआ विकास कायथा, अग्निपथ। क्षेत्र के ग्राम मालखेड़ा में मूलभूत सुविधाओं के अभाव व विकास कार्य न होने से उत्पन्न समस्याओं का हल लंबे समय से नहीं हुआ है। इसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों की चुनाव बहिष्कार की चेतावनी ने रंग दिखाया है। […]

Breaking News