तीन बत्ती चौराहे पर दिनदहाड़े महिला के गले से चेन झपटी

बाइक सवार दो बदमाशों ने की वारदात, सीसीटीवी फुटेज से तलाश

उज्जैन,अग्निपथ। शहर में चेन स्नेचरों के हौसले फिर बढऩे लगे है। इसका उदाहरण गुरुवार दोपहर तीन बत्ती चौराहे पर देखने को मिला। यहां एक्टिवा पर जा रही महिला के गले से बाइक सवार दो बदमाश चेन झपटकर भाग गए। मामले में माधवनगर पुलिस ने क्षेत्र के सीसी टीवी फूटेज निकालकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

आजाद नगर निवासी शिखा पति विश्वास पंड्या (35) गुरुवार दोपहर 1.30 बजे बेटे को लेकर एक्टिवा से सिंहपुरी जा रही थी। इसी दौरान तीन बत्ती चौराहे पर बाइक पर दो बदमाश पीछे से आए और उनके गले से करीब 80 हजार रुपए कीमत की डेढ़ तोला वजनी सोने की चेन झपट कर भाग गए। व्यस्ततम मार्ग पर अचानक हुई घटना से शिखा सकते में आ गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने खोजबीन की, लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं मिला। टीआई मनीष लौधा ने बताया शिखा के पति विश्वास एचडीएफसी हाउसिंग फायनेंस में पदस्थ है। क्षेत्र में लगे सीसी टीवी कैमरे से बदमाशों के फूटेज निकाले है। उन्हें उसी आधार पर तलाश रहे है। जल्द ही पकडऩे का प्रयास करेंगे।

ढाई महीने में चौथी वारदात, सुराग एक का भी नहीं

ढाई माह में चेन झपटने की यह चौथी वारदात हुई है। पहले 24 मार्च को राजस्व कॉलोनी में मंजीमा पांडला से चेन झपटी,7 मई को महावीर एवन्यू में सरीता गौड़ और 15 मई को वेदनगर में प्रवीण बड़ौदिया के गले से बाइक सवार बदमाश चेन तोड़ ल गए। तीनों घटनाओं में भी अब तक लुटेरों का सुराग नहीं मिल सका है।

Next Post

80 कलाकारों द्वारा महाकाल दरबार में लगातार 16 घंटे नृत्य आराधना

Thu Jun 9 , 2022
भस्मारती बाद से लेकर शयन आरती तक बिना रुके चली आराधना उज्जैन, अग्निपथ। गंगा दशहरा पर्व पर गुरुवार को महाकालेश्वर मंदिर में रसराज प्रभात नृत्य संस्था की ओर से 16 घंटे तक बिना रुके चलने वाली नृत्य आराधना की गई। भीषण गर्मी में 5 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक […]