राजनीतिक उठापटक वाले रहेंगे अगले 8 दिन

कांग्रेस भाजपा दोनों ही दलों में तय होंगे 108 प्रत्याशियों के नाम

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन शहर में राजनीति के लिहाज से अगले 8 दिन बेहद उठा-पटक के रहने वाले है। 11 जून शनिवार से नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिल होने की शुरुआत हो जाएगी। 18 जून नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। 11 से 18 जून के बीच ही दोनों प्रमुख दलों को 54 वार्डो में पार्षद प्रत्याशियों के 108 उम्मीदवारों के नाम तय करना है। भाजपा में अभी महापौर प्रत्याशी का नाम भी तय नहीं हो सका है।

नामांकन जमा कराने से लेकर नामांकन दाखिल करने के अंतिम तारीख तक के 8 दिन बेहद महत्वपूर्ण रहने वाले है। इन्हीं 8 दिनों में रूठने-मनाने की कवायद होगी, कई लोग बागी होंगे। यह भी संभव है कि इसी अवधि में दलों के बीच नेताओं की अदला-बदली भी हो जाए। दोनों ही दलों में फिलहाल क्या स्थिति है और प्रत्याशी चयन की कवायद कहां तक पहुंची है इसको लेकर भी शहर के 4 लाख 61 हजार मतदाताओं के बीच जिज्ञासा है।

जिपं में कांग्रेस के 20 उम्मीदवार तय, वार्ड 13 को किया फ्री फॉर ऑल

जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार का तराना विधानसभा क्षेत्र के 5 वार्डो के लिए भी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। वार्ड क्रमांक 13 में एक राय नहीं बन पाने की वजह से इस वार्ड को पार्टी ने फ्री-फॅार ऑल कर दिया है। शुक्रवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमल पटेल द्वारा तराना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले 5 वार्डो के जिला पंचायत के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई। जिला कांग्रेस प्रवक्ता विवेक सोनी ने बताया कि नागदा विधायक दिलीप गुर्जर, घटिया विधायक रामलाल मालवीय एवं तराना विधायक महेश परमार सहित बडऩगर विधायक मुरली मोरवाल सहित 15 सदस्यीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की एक समिति द्वारा 15 वार्डो में पूर्व में ही पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा चुके है। समिति सदस्यों की सहमति से जिला पंचायत के तराना विधानसभा के 5 जिला पंचायत वार्डो में भी प्रत्याशी घोषित कर दिए गए। इसी विधानसभा के वार्ड नंबर 13 में आम सहमति नहीं बन पाई लिहाजा इसमें पार्टी ने अपना कोई अधिकृत उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

इनके नाम हुए घोषित

  • वार्ड नंबर 6 कैलाशबाई पर्वत लाल यादव अ.जा महिला
  • वार्ड नंबर 7 राम सिंह पिता देवी सिंह अनारक्षित वार्ड
  • वार्ड नंबर 8 प्रशांत पिता भेरुलाल जी अ.जा पुरुष
  • वार्ड नंबर 9 करण पिता राजाराम अ.जा वर्ग
  • वार्ड नंबर 14 मानकुंवर सुरेंद्र सिंह गुर्जर अनारक्षित महिला

नाम निर्देशन पत्र आज से होंगे जमा

नगरीय निकायों के लिए शनिवार 11 जून को निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन होगा तथा इसी के साथ सुबह 10.30 बजे से नाम निर्देशन पत्र स्वीकार करना प्रारम्भ हो जायेगा। अन्तिम तिथि 18 जून है। नामांकन पत्रों की जांच सोमवार 20 जून को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अन्तिम तिथि बुधवार 22 जून निर्धारित है। निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद बुधवार 22 जून को किया जायेगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगरीय निकायों का आम निर्वाचन दो चरणों में होगा।

प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा, जिसमें उज्जैन नगर पालिक निगम और नगर परिषद बडऩगर के लिये मतदान होगा। इसी तरह द्वितीय चरण का मतदान 13 जुलाई को नगर पालिका परिषद महिदपुर, खाचरौद, नागदा, नगर परिषद तराना, माकड़ोन एवं उन्हेल में होगा। प्रथम चरण के मतदान की मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा रविवार 17 जुलाई को होगी। द्वितीय चरण के मतदान की मतगणना एवं परिणामों की घोषणा सोमवार 18 जुलाई को होगी।

कांग्रेस : परमार ने शुरू किया जनसंपर्क, कल तक घोषित होंगे 20 नाम

  • कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी महेश परमार ने शुक्रवार से जनसंपर्क की शुरूआत कर दी है। उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर और चिंतामण मंदिर में दर्शन के उपरांत शहर कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं से उनके घर जाकर मुलाकात की।
  • शहर कांग्रेस ने पार्टी में रूठों को मनाने के लिए अनुशासन समिति गठित कर दी है। पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, अनंत नारायण मीणा, अरूण रोचवानी और मधु भार्गव इस समिति में सदस्य रहेंगे।
  • शनिवार को पार्टी द्वारा चुनाव संचालन, विधि विशेषज्ञ सहित करीब 8 ओर भी समितियां गठित की जाएंगी।
  • कांग्रेस में वार्ड पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर सिंगल नाम वाले करीब 20 प्रत्याशियों के नाम रविवार शाम तक घोषित किए जा सकते है।

भाजपा में जारी मंथन का दौर

  • भाजपा में महापौर पद के प्रत्याशी के चयन में अब भी पशोपेश की स्थिति बनी हुई है। पार्टी के नेता बैरवा या बलाई समाज को प्रतिनिधित्व देने के मुद्दे पर ही उलझे हुए है। लिहाजा जितने भी दावेदार सामने आए सभी की जानकारी भोपाल भेज दी गई।
  • पार्षद प्रत्याशियों के चयन के लिए भी भाजपा के स्थानीय स्तर के नेताओं की 2 बार बैठके हो चुकी है। उत्तर दक्षिण विधायक और सांसद से उनकी पसंद के नाम ले लिए गए है। दोनों ही बार की बैठकें भाजपा कार्यालय लोकशक्ति के बजाए एक होटल में हुई है।
  • भाजपा ने जगदीश देवड़ा की अध्यक्षता में एक संभागीय समिति बनाई है, इस समिति में उज्जैन से जगदीश अग्रवाल, अनिल जैन कालूहेड़ा, डा. मोहन यादव और पारस जैन को शामिल किया गया है। संभाग के अन्य 10 शीर्ष नेता इस समिति के सदस्य है।
  • शहर के 54 वार्डो से करीब 200 प्रत्याशियों के नाम पहुंचे है, संभागीय समिति इनमें से 54 उम्मीदवारों के नाम तय करेगी।
  • पहली बार ऐसा हो रहा है कि चुनाव सिर पर आ पहुंचा है और पार्टी कार्यालय लोकशक्ति के बाहर रौनक ही नहीं है।

Next Post

मतदान का बहिष्कार करने वाले ग्रामीणों की शिकायत पर रोजगार सहायक को हटाया

Fri Jun 10 , 2022
कायथा, अग्निपथ। समीपस्थ ग्राम पंचायत काठबड़ौदा के अंतर्गत आने वाले ग्राम मालखेड़ा के ग्रामीणों द्वारा पंचायत चुनाव में मतदान के बहिष्कार चेतावनी के बाद प्रशासनिक तंत्र हरकत में आया और ग्रामीणों की शिकायत के बाद पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक को पद से हटा दिया गया है। तराना के पंचायत […]